Ad
अपने टी20 करियर में लंबे समय तक धोनी छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त हुए 35 वर्षीय धोनी के लिए जरुरी है कि वह एक क्रम ऊपर आकर मध्यक्रम और निचलेक्रम में जान भरे। भारतीय टीम को एक नीव तैयार करके रखना होगी जिसकी धोनी क्रीज पर उतरते समय उम्मीद करते हैं। किसी खिलाड़ी के लिए पांचवें क्रम पर उतरकर बल्लेबाजी करना और पारी संवारना, फिर अंतिम ओवरों में जोरदार प्रहार करना आसान नहीं होता। धोनी को उम्मीद होगी कि भारतीय टीम अच्छा मंच तैयार उन्हें मुहैया कराकर दे ताकि दाएं हाथ के बल्लेबाज अपनी चिर-परिचित लंबे शॉट लगाने की क्षमता को दिखा सके।
Edited by Staff Editor