इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि अगर उनके गेंदबाज भारतीय टीम के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाएंगे, तो उसका असर विराट कोहली के ऊपर भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा बेलिस का मानना है कि भारतीय टीम अपनी गलतियों से जरूर सीखेगी। मीडिया से बात करते हुए ट्रेवर बेलिस ने कहा, "विराट कोहली ने जिस तरह एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में बल्लेबाजी की, वो शानदार था। हालांकि हम अगर भारतीय टीम के दूसरे बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डालेंगे, तो निश्चित ही उसका असर विराट कोहली के ऊपर भी देखने को मिलेगा। भारत एक शानदार टीम है और मुझे उम्मीद है कि वो अपने गलतियों से सबक लेते हुए जोरदार वापसी करेंगे।" ट्रेवर बेलिस ने इसके अलावा कहा कि ऐसे ही कुछ हालात उनकी टीम में भी है, क्योंकि हमारे कुछ खिलाड़ियों की जगह अभी पक्की नहीं है, जिससे जो रूट और जॉनी बैर्स्टो के ऊपर दबाव आता है। इंग्लैंड की टीम ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 31 रनों से हराया था और उस मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए थे। इसको लेकर बेलिस ने कहा, "पहले टेस्ट की चारों पारियों में लगातार विकेट गिरते रहे और सभी बल्लेबाज मुश्किल में नजर आए। यहां तक कि विराट कोहली भी शुरूआत में सहज नहीं। विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल थी।" भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का अगला मुकाबला 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। मेजबान टीम को दूसरे मैच में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की कमी खलेगी, जोकि अपने केस की सुनवाई के कारण इस टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। स्टोक्स की गैरमौजूदगी को लेकर बेलिस ने कहा, "निश्चित ही स्टोक्स की कमी खलेगी, लेकिन देखना होगा कि उनकी गैरमौजूदगी में कौन सा खिलाड़ी जिम्मेदारी उठाता है।" बेन स्टोक्स की जगह टीम में अक्रिस वोक्स को शामिल किया गया है, जोकि चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।