Pretoria Capitals Announced Replacement Players: आईपीएल के 18वें एडिशन के रोमांच से पहले इन दिनों क्रिकेट जगत के सितारे दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर अपना जलवा दिखा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग का रोमांच पूरे शबाब पर है। लेकिन इसी बीच यहां प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम लगातार अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान दिख रही है।
आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी प्रिटोरिया कैपिटल्स ने SA20 के इस सीजन के बीच में एक बड़ा फैसला करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 2 स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह दी है। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सोमवार को फैसला करते हुए कंगारू बल्लेबाज एश्टन टर्नर और उनके साथ ही तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ को अपने खेमे में जोड़ लिया है।
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने एश्टन टर्नर और जेसन बेहरनडॉर्फ को किया शामिल
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग-बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स की टीम से खेलने वाले एश्टन टर्नर और जेसन बेहरनडॉर्फ को ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव हासिल है। ये दोनों ही क्रिकेटर जल्द ही दक्षिण अफ्रीका में प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ होंगे।
दक्षिण अफ्रीका की इस लीग में इस बार प्रिटोरिया कैपिटल्स लगातार अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। उन्होंने अब तक वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एविन लुईस और दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे को पहले से ही खो दिया है और साथ ही एक और तेज गेंदबाज डेरिन डुपाविलॉन को भी गंवा दिया है। इन 3 झटकों के बाद अब फ्रेंचाइजी ने रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। वहीं इस फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के ही 2 खिलाड़ी मैथ्यू बोस्ट और गिदोन पीटर्स को पहले से ही स्क्वाड में शामिल कर लिया था।
प्रिटोरिया कैपिटल्स के अब तक 3 खिलाड़ी हो चुके हैं चोटिल
प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम इस सीजन में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। उन्होंने अब तक 1 मैच जीता है, तो वहीं उन्हें 2 मैचों में हार मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर हैं। तो वहीं एमआई केपटाउन की टीम इस लीग के तीसरे एडिशन में फिलहाल पॉइंट्स टेबल को टॉप कर रही है। आपको बता दें कि सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने अब तक दोनों ही खिताब अपने नाम किए हैं।