प्रीटोरियस और डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज में दिलाई अजेय बढ़त

दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को जोहानसबर्ग में श्रीलंका को 108 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का चौथा मैच जो महज औपचारिक भर रह गया है वो 7 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और दमदार शुरुआत के बावजूद 39.2 ओवर में 163 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 32 ओवर में 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए। मैच का पूरा स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित होते दिखा क्योंकि श्रीलंकाई ओपनरों निरोशन डिकवेला (74) और उपुल थरंगा (31) ने 60 रन की दमदार शुरुआत की। तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने थरंगा को प्रीटोरियस के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। श्रीलंका ने जिस तरह की शुरुआत की तो लगा कि वह जोहानसबर्ग में बड़ा स्कोर बनाएगी। मगर अब तक मेहमान टीम के लिए यह दौरा ख़राब साबित हुआ और आज का दिन भी उससे हटकर नहीं बीता। श्रीलंका के अन्य 10 बल्लेबाज कुल 103 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। डिकवेला के अलावा सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई संख्या में रन बना सके। डिकवेला ने 80 गेंदों में 7 चौको की मदद से 74 रन की शानदार पारी खेली। मैच के बीच में मधुमक्खियों ने बाधा डाली और इसकी वजह से काफी देर तक खेल रुका रहा। हालांकि, श्रीलंका की लचर बल्लेबाजी रही तो दक्षिण अफ्रीका की फील्डिंग भी स्तरहीन नजर आई। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने कैच के कई आसान मौके गंवाए और फील्डिंग में काफी गड़बड़ी की। मगर दक्षिण अफ्रीका अब सीरीज जीत चुकी है। बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रीटोरियस सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 7 ओवर में 2 मेडन सहित 19 रन देकर तीन विकेट लिए। इमरान ताहिर, एनडिले फेह्लुकवायो और कागिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए। क्रिस मोरिस को एक सफलता मिली। 164 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज लहिरू कुमार ने क्विंटन डी कॉक (8 रन) को क्लीन बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया जबकि अपने वन-डे करियर का पहला विकेट भी लिया। कुमार ने आज ही डेब्यू मैच खेला। इसके बाद फाफ डू प्लेसी (24 रन) और हाशिम अमला (34) ने दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। मदुशंका ने प्लेसी को डी सिल्वा के हाथों की शोभा बनाकर श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई। यहां से अमला ने कप्तान एबी डीविलियर्स (60*) के साथ मिलकर टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया। अमला इस बीच तालमेल में गड़बड़ी के कारण रनआउट हो गए। डीविलियर्स ने फिर जेपी डुमिनी (28*) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 61 गेंदों में 5 चौको की मदद से 60 रन बनाए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications