पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच होने वाले पहले टी20 मैच का प्रीव्यू

पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आज पहला टी20 मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये बड़ा कदम उठाया है। लाहौर में आज शाम 7:30 बजे से ये मुकाबला शुरु होगा। विश्व एकादश की कप्तानी फाफ डू प्लेसी कर रहे हैं जबकि पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद हैं। विश्व एकादश की टीम में हाशिम अमला, पॉल कालिंगवुड, डैरेन सैमी, डेविड मिलर, इमरान ताहिर जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। पाकिस्तानी टीम हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये मुकाबला काफी रोमांचक होगा। दोनों टीमों की बात करें तो पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के आज का मैच नहीं खेलने की संभावना है। अपने बच्चे के जन्म को लेकर वो इंग्लैंड में हैं। वहीं विश्व एकादश की टीम में थिसारा परेरा, तमीम इकबाल जैसे दिग्गज एशियाई खिलाड़ी हैं जिसका उन्हे पूरा फायदा मिलने की उम्मीद है। काफी समय बाद पाकिस्तान में कोई बड़ा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है। लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम पाकिस्तान का काफी मशहूर स्टेडियम है। ऐसे में बड़ी संख्या में यहां दर्शकों के आने की उम्मीद है। आपको बता दें साल 2009 में लाहौर में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर हुए हमले के बाद से ही पाकिस्तान में कोई बड़ी अंतर्राष्ट्रीय टीम क्रिकेट खेलने नहीं गई थी। ना ही पाकिस्तान में किसी बड़ी श्रृंखला का आयोजन हुआ। इसके बाद पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए आईसीसी ने पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज का प्रस्ताव रखा। दोनों टीमें इस प्रकार हैं: पाकिस्तान: अहमद शहजाद, बाबर आजम, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), शोएब मलिक, उस्मान खान, फहीम अशरफ, उमर अमीन, मोहम्मद नवाज, इमाद वसीम, आमेर यमीन, शादाब खान, फखर जमान, हसन अली, रुमान रईस और सोहेल खान विश्व एकादश: टिम पैने (विकेटकीपर), हाशिम अमला, ग्रांट इलियट, डेविड मिलर, तमीम इकबाल, बेन कटिंग, जॉर्ज बेली, पॉल कालिंगवुड, फॉफ डू प्लेसी (कप्तान), डैरेन सैमी, थिसारा परेरा, इमरान ताहिर, मोर्ने मोर्कल और सैमुअल बद्री

Edited by Staff Editor