INDvNZ: पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच का प्रीव्यू

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा। भारतीय टीम श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराकर आ रही है, ऐसे में टीम के हौसले बुलंद हैं। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। भारतीय अध्यक्ष एकादश के खिलाफ भी न्यूजीलैंड की टीम ने एक मैच जीता और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अभ्यास मैच से कीवी टीम के लिए कुछ सकारात्कम चीजें भी निकल कर आईं। रोस टेलर और टॉम लेथम ने दूसरे मैच में शतक लगाया और ट्रेंट बोल्ट ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। भारतीय टीम को हमेशा से ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने दिक्कत होती रही है ऐसे में बोल्ट टीम के लिए एक चुनौती बन सकते हैं। न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी भारत ए के खिलाफ श्रृंखला के लिए पहले से ही यहां थे, ऐसे में उससे टीम को फायदा मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर अब तक काफी शानदार फॉर्म में चल रही है। मध्यक्रम की बल्लेबाजी को छोड़ दें तो टीम ने हर एक विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि इस श्रृंखला में के एल राहुल की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है, ऐसे में मध्यक्रम की समस्या भी सुलझ सकती है। टीम के दोनों स्पिनर भी अच्छे लय में हैं और भुवनेश्वर कुमार ने तेज गेंदबाजी के आक्रमण का जिम्मा बखूबी संभाला है। पिच: वानखेड़े स्टेडियम की पिच सूखी है, ऐसे में यहां काफी रन बनने की उम्मीद है। पिछली बार दक्षिण अफ्रीका ने यहां पर 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। इसलिए आज के मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। मौसम: मुंबई में पिछले कुछ हफ्ते में बारिश हुई है ऐसे में आज काफी गर्मी होने की उम्मीद है। आंकड़े: आंकड़ों की अगर बात करें तो आज विराट कोहली अपना 200वां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे। इस मुकाम को हासिल करने वाले वो 13वें भारतीय बल्लेबाज होंगे। वहीं रोहित शर्मा को 2017 में एकदिवसीय मैचों में 1000 रन पूरे करने के लिए 98 रनों की जरुरत है। संभावित एकादश: भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडेय, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव। न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), रोस टेलर, मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, टॉम लैथम (विकेटकीपर), कोलिन डी ग्रांडहोम, ईश सोढ़ी, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी।