INDvAUS T20: दूसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच का प्रीव्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला का दूसरा मैच आज गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गुवाहाटी के इस स्टेडियम का ये पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच है। शाम 7 बजे ये मुकाबला शुरु होगा। पहला मैच 9 विकेट से जीतकर भारतीय टीम श्रृंखला में 1-0 से आगे है। ऐसे में भारतीय टीम आज का मैच जीतकर श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम एकदिवसीय श्रृंखला बुरी तरह हार चुकी है ऐसे में वो टी20 श्रृंखला को जीतकर अपना सम्मान जरुर बचाना चाहेगी। हालांकि कप्तान स्टीव स्मिथ चोट की वजह से टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम इस वक्त काफी अच्छी फॉर्म में है। गेंदबाज हों या बल्लेबाज हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। आंकड़ों की अगर बात करें तो पिछले 5 टी20 मैचों में भारतीय टीम सिर्फ एक मैच हारी है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीत सकी है। पिच: गुवाहाटी के इस स्टेडियम पर पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो रहा है। टी20 मैच हो रहा है ऐसे में इस पिच पर रन खूब बन सकते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर भी पिच की काफी तारीफ कर चुके हैं। टीम न्यूज: भारत भारतीय टीम इस वक्त अच्छी फॉर्म में है और लगातार मैच जीत रही है ऐसे में टीम में बदलाव की संभावना कम ही है। संभावित टीम रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडेय, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल। ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुछ फेरबदल देखने को मिल सकते हैं। मार्कस स्टोइनिस को टीम में वापस लाया जा सकता है। एकदिवसीय श्रृंखला में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। संभावित टीम डेविड वॉर्नर (कप्तान), आरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, मार्कस स्टोइनिस, मोइजिज हेनरिक्स, डेन क्रिस्चियन, नाथन कुल्टर नाइल, एडम जम्पा, एंड्रयू टाए, जेसन बेहरनडर्फ। मौसम गुवाहाटी में बारिश हुई है, जिसकी वजह से भारतीय टीम अभ्यास भी नहीं कर पाई। ऐसे में बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है