INDvAUS T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच का प्रीव्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 श्रृंखला का पहला मैच आज रांची में खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम 7 बजे से शुरु होगा। भारतीय टीम एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराने के बाद उत्साह से लबरेज है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ चोट की वजह से टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम को तगड़ा झटका लगा है। वॉर्नर और फिंच के अलावा केवल स्टीव स्मिथ ही भारतीय गेंदबाजों का कुछ हद तक सामना कर सके थे। ऐसे में उनके चोटिल होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम और कमजोर हो गई है। स्टीव स्मिथ की अनुपस्थिति में डेविड वॉर्नर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारतीय टीम आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पांचवे नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 7वें नंबर पर है। भारतीय टीम श्रृंखला के तीनों मैच जीतकर इस प्रारुप में भी खुद को नंबर एक पर काबिज करना चाहेगी। आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी20 मैच में भारत को 2012 के टी20 विश्व कप में हराया था। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार चोट से जूझ रही है। सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच एकदिवसीय श्रृंखला के पहले कुछ मैच नहीं खेल पाए थे। मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड जैसे दिग्गज गेंदबाज चोटिल थे। पिच रिपोर्ट: पिच की अगर बात करें तो रांची में बड़े स्कोर बनने की संभावना है। यहां का औसत स्कोर 150 से 170 है। वहीं इस पिच से स्पिनरों को भी मदद मिलती है। ऐसे में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी इसका फायदा उठा सकती है। मौसम: रांची में पिछले दिनों काफी बारिश हुई थी। इसकी वजह से प्रैक्टिस सेशन में भी खलल पड़ा था। इसलिए बारिश की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है संभावित टीम भारत रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडेय, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह। ऑस्ट्रेलिया आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम पेन, ट्रैविस हेड, मोइजिज हेनरिक्स, नाथन-कुल्टर नाइल, एडम जम्पा, डेन क्रिस्टियन और केन रिचर्डसन

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications