INDvAUS, T20: तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच का प्रीव्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शाम 7 बजे से ये मुकाबला शुरु होगा। दोनों टीमें श्रृंखला में 1-1 से बराबरी पर हैं। ऐसे में आज बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। डेविड वॉर्नर की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टी20 में भारत को 8 विकेट से हरा दिया था। आज हैदराबाद में मैच होना है जो कि आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वॉर्नर का घरेलू मैदान भी है। उन्हे अच्छी तरह से इस पिच के बारे में पता होगा। ऐसे में आज के मैच में वो खतरनाक साबित हो सकते हैं। पिच: पिछले कुछ दिनों से हैदराबाद में काफी बारिश हो रही है। ऐसे में पिच में नमी होगी। मौसम: हैदराबाद में आज होने वाले टी20 मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज मैच के दौरान तेज़ बारिश होने की संभावना है और ऐसे में ये बेहद अहम मुकाबला रद्द भी हो सकता है। टीम न्यूज: भारत भारतीय टीम में आज के मैच में कुछ बदलाव हो सकते हैं। केदार जाधव की जगह के एल राहुल, युजवेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह की जगह संन्यास का ऐलान कर चुके आशीष नेहरा को मौका दिया जा सकता है। संभावित टीम रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडेय, के एल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल। ऑस्ट्रेलिया पिछले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया था। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक टीम ने हर एक विभाग में बेहतरीन खेल दिखाया। ऐसे में आज कंगारु टीम में बदलाव की संभावना कम ही है। वैसे भी कोई भी कप्तान जीती हुई टीम के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहता है। संभावित टीम डेविड वॉर्नर (कप्तान), आरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, मार्कस स्टोइनिस, मोएसिस हेनरिक्स, ट्रैविस हेड, नाथन कुल्टर नाइल, एडम जम्पा, एंड्रयू टाए, जेसन बेहरनडॉर्फ।