महाराष्ट्र से बाहर आईपीएल कराए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाए सवाल

आईपीएल सीज़न-9 ख़त्म हो चुका है, सनराइज़र्स हैदराबाद के तौर पर एक नया चैंपियन भी मिला। लेकिन आईपीएल का ज़िक्र अभी भी जारी है और इस बार इसकी चर्चा किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी, उन्होंने आईपीएल को महाराष्ट्र से बाहर किए जाने पर सवाल भी उठाए और कहा कि सूखे की वजह से इसे महाराष्ट्र से बाहर करना सही फ़ैसला नहीं था। पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी ने ये बात कही, इस साल महाराष्ट्र लगातार सूखे की मार झेल रहा है और उसे ही देखते हुए मई के बाद के मुक़ाबलों को मुंबई और पुणे से बाहर रखा गया था। 'आज भी यहां पानी की क़िल्लत है, कभी कभी हमारे मीडिया के लोग चीज़ों को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं, हम क्रिकेट भी नहीं खेल सकते। जहां स्टेडियम होता है, भले ही वहां खेल हो या नहीं लेकिन लेकिन मैदान को सालों भर पानी की ज़रूरत होती है।" : नरेंद्र मोदी आईपीएल को लेकर इस साल काफ़ी विवाद भी हुआ था जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में कई PIL भी दायर किए गए थे। और लिहाज़ा मई के बाद मुंबई और पुणे में होने वाले मुक़ाबलों को महाराष्ट्र से बाहर करने का फ़ैसला किया गया था। 'मैदान पर सालों भर 365 दिन पानी छिड़का जाता है ताकि मैदान हरा भरा रहे, अगर ऐसा न हो तो अगले दो सालों तक स्टेडियम में मैच नहीं हो सकता। पता नहीं कहां से ये एक नया आइडिया लगाया गया , और मैच को बाहर करना पड़ा। बल्कि इससे महाराष्ट्र को काफ़ी राजस्व का भी नुक़सान हुआ।" : नरेंद्र मोदी

Edited by Staff Editor