Prithvi Shaw Share Instagram Story Ahead Mumbai Selection for Ranji Trophy: एक समय हुआ करता था, जब पृथ्वी शॉ को भारत का भविष्य माना जा रहा था, क्योंकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद कुछ बेहतरीन पारियां खेलकर खुद को साबित किया था। लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने अपनी फॉर्म खो दी थी और वो टीम से ड्रॉप हो गए थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को कुछ दिनों पहले विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई के स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद शॉ ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी निराशा व्यक्त की थी। इसी बीच पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो टीम इंडिया की किट में नजर आ रहे हैं।
25 वर्षीय शॉ भले ही एक्शन से दूर हैं, लेकिन वह अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने को मिली। शॉ ने मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वो ग्राउंड पर नजर आए। वहीं, एक तस्वीर भी सामने आई, जिसमें शॉ टीम इंडिया की जर्सी के ऊपर पहनने वाली जैकेट में नजर आए।
शॉ ने कैप्शन में लिखा,
"आप मुझे गेम से बाहर कर सकते हैं लेकिन मुझे मेहनत करने से नहीं रोक सकते।"
पृथ्वी शॉ ने MCA पर कसा तंज?
शॉ की इस स्टोरी को देखने के बाद ऐसा लग रहा कि उन्होंने फिर से MCA पर निशाना साधने की कोशिश की है। बता दें कि MCA के एक सीनियर ने शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई के स्क्वाड में नहीं चुने जाने की वजह बताई थी।
उन्होंने बताया था कि शॉ अनुशासन का पालन नहीं करते थे और टीम के प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लेते थे। वह सुबह 4 बजे होटल में दाखिल होते थे। फील्डिंग के दौरान वह गेंद को पकड़ नहीं पाते। इसके अलावा कई सीनियर प्लेयर्स भी उनके रवैये से खुश नहीं थे।
MCA के अधिकारी द्वारा दिए इस बयान पर शॉ ने पलटवार किया था। ये मामला काफी पहले ठंडा हो चुका है, लेकिन लग रहा है कि शॉ अभी तक अपना अपमान भूले नहीं हैं। उन्होंने MCA पर तंज कसने के लिए अब ये तरीका अपनाया है। शायद शॉ भी जानते हैं कि रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के लिए उनका चयन मुंबई की टीम में नहीं होने होगा।