मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में पृथ्वी शॉ (Prithwi Shaw) का नाम शामिल नहीं है। इस बीच पृथ्वी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है जिसे उनके फैंस टीम में ना चुने जाने से देख रहे हैं।
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टी20 और एकदिवसीय दोनों ही टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें टी20 क्रिकेट के लिए हार्दिक पांड्या जबकि वनडे में शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। इन दोनों ही टीम में पृथ्वी शॉ का नाम शामिल नहीं है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी पृथ्वी का नाम शामिल नहीं किया गया है।
पृथ्वी ने इस बीच अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी को देखकर उनके फैंस का कहना है कि पृथ्वी टीम में सेलेक्शन ना होने से दुखी हैं और इसीलिए ऐसा पोस्ट साझा किया है। पृथ्वी ने इस स्टोरी में साईं बाबा की एक तस्वीर लगाई है और एक भावुक संदेश लिखा है। उन्होंने लिखा,
उम्मीद है आप सब देख रहे होंगे साईं बाबा।
पृथ्वी शॉ साईं भगवान को काफी मानते हैं और इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो में भी उन्हीं की तस्वीर लगाई हुई है। फैंस का कहना है कि पृथ्वी को शामिल ना किया जाना निराशाजनक है।
बता दें, इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी पृथ्वी का नाम शामिल नहीं था। उस वक्त भी पृथ्वी ने मौका ना मिलने पर निराशा जताई थी। पृथ्वी का यह घरेलू सीजन भी काफी अच्छा रहा है। मौजूदा समय में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने एक तूफानी शतक जड़ा था। घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें नजरंदाज करना फैंस को काफी हैरान कर रहा है।