Prithvi Shaw viral video After IPL Mega Auction 2025 : आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जहां कुछ खिलाड़ी इस आईपीएल मालामाल हो गए वहीं कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए। इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ भी हैं। पृथ्वी शॉ 2016 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले। ओपनर पृथ्वी शॉ को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। वे मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। यहां तक कि दिल्ली कैपिटल्स ने भी उनको खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे इस बात का मलाल उनसे ज्यादा शायद ही किसी को होगा।
ऐसे में पृथ्वी शॉ को लेकर तमाम तरह के रूमर्स आ रहे हैं, कि इस वजह से पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे या फिर उस वजह से पृथ्वी शॉ अनसोल्ड हो गए। वह अच्छा नहीं खेल रहे थे, उनका वजन बढ़ा हुआ था, तमाम बातें सोशल मीडिया पर चल रही है। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में पृथ्वी शॉ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद शायद ट्रोलर्स को भी समझ आ जाए कि हर किसी की एक पर्सनल लाइफ होती है।
पृथ्वी शॉ ने ट्रोलर्स के लिए कही यह बात
पृथ्वी शॉ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे वह ट्रोलर्स के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनके लिए सोशल मीडिया पर जो भी बातेx होती हैं वह उन सब चीजों से बखूबी वाकिफ हैं, या फिर उन पर जो मीम्स बनते हैं वह उन सभी चीजों को देखते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ मीम्स को देखकर हंसी भी आती हैं लेकिन कुछ मीम्स को देखकर बहुत ज्यादा दुख भी होता है कि यार यह गलत है, मैं कुछ भी करता हूं लोग ट्रोल करना शुरु कर देते हैं। मैं कहीं दिख जाऊं तो लोग कहते हैं कि पृथ्वी शॉ प्रैक्टिस नहीं करता है घूम रहा है।
पृथ्वी शॉ इस वीडियो में एक हाल ही का किस्सा शेयर करते हुए बता रहे हैं कि "अभी हाल ही में मेरा बर्थडे था। मैं अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट कर रहा था लेकिन मुझे इसके लिए ट्रोल कर दिया गया था कि पृथ्वी शॉ प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं पार्टी कर रहे हैं। जब इस टाइप की बातें सुनी तो मुझे लगा कि मैं पूरे साल तो मैच की प्रैक्टिस करता हूं क्या साल का एक दिन मैं अपनी खुश के लिए नहीं जी सकता हूं।"
वहीं इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके इस पोस्ट ढ़ेरों कमेंट्स और लाइक्स कर रहे हैं।
एक फैन ने पृथ्वी के वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि भाई इस बकवास की बजाय अपनी बल्लेबाजी और फिटनेस पर ध्यान दें, आप किसी के बैकअप खिलाड़ी भी नहीं हैं जबकि शुभमन जैसे हम उम्र खिलाड़ी जीटी की कप्तानी कर रहे हैं और अभिषेक एसआरएच के लिए मुख्य बल्लेबाज हैं और वे अतीत में आपके अधीन खेल चुके हैं। मुझे आशा है कि अब आपको वास्तविकता का पता चल जाएगा।
फैन ने कमेंट कर पृथ्वी शॉ का हौसला बढ़ाया, कमेंट कर लिखा कि क्रिकेट में प्यार या नफरत कुछ भी स्थाई नहीं है। हमने हार्दिक को उसी वानखेड़े स्टेडियम में इतनी बुरी तरह से अपमानित होते और एक हीरो की तरह स्वागत करते देखा है, भाई आपको चोट लगी है तो उसका जवाब अपने बल्ले से दे फिर वही लोग स्टेडियम में 'पृथ्वी-पृथ्वी' के नारे लगाने आएंगे।