भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड के वनडे कप में दोहरा शतक लगाकर जबरदस्त वापसी की है। पृथ्वी शॉ भारतीय टीम से इस वक्त बाहर चल रहे हैं ऐसे में इस दोहरे शतक की वजह से उन्होंने चयनकर्ताओं को एक संकेत दिया है कि वो कितने खतरनाक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।पृथ्वी शॉ ने नॉर्थैम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए समरसेट के खिलाफ सिर्फ 153 गेंद पर 28 चौके और 11 छक्के की मदद से 244 रन बनाए। उन्होंने समरसेट के लगभग हर एक गेंदबाज की जमकर धुनाई की और बेहतरीन पारी खेली। शॉ ने सबसे पहले 81 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। शतक लगाने के बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी और 129 गेंदों में ही दोहरा शतक भी बना दिया।पृथ्वी शॉ के दोहरे शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंपृथ्वी शॉ की इस धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?भविष्य के सचिन, लारा, सहवाग फॉर्म में आ गए हैं। शुभमन गिल को जल्द से जल्द रिप्लेस करना चाहिए।User45@140off113@CricCrazyJohns Future Sachin Lara Sehwag shaw is back, Should replace pill asap15@CricCrazyJohns Future Sachin Lara Sehwag shaw is back, Should replace pill asap129 गेंद पर 200 रन दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा है लेकिन इंडियन टीम में जगह मिलना मुश्किल है।Abhinav Singh@ProteinEnforcer@CricCrazyJohns 200 in 129 balls Good for Delhi Capitals!India team mein to bahut muskil hai🥲6@CricCrazyJohns 200 in 129 balls 👏Good for Delhi Capitals!India team mein to bahut muskil hai🥲पृथ्वी शॉ अपने इसी फॉर्म को बरकरार रखिए और अपना फोकस बनाए रखिए। आप जल्द ही इंडियन टीम में वापसी करेंगे।Narayan Mahadevan@tmnarayan@CricCrazyJohns Come On talented @PrithviShaw pl continue this momentum and remain focused.You being back in the Indian Team will not be far off. @BCCI @imAagarkar @MumbaiCricAssoc @surya_14kumar @DelhiCapitals .@CricCrazyJohns Come On talented @PrithviShaw pl continue this momentum and remain focused.You being back in the Indian Team will not be far off. @BCCI @imAagarkar @MumbaiCricAssoc @surya_14kumar @DelhiCapitals .पृथ्वी शॉ ने इंडियन सेलेक्टर्स और मैनेजमेंट के मुंह पर ये रिकॉर्ड्स दे मारा है।Vidhul A@itzakvidhu@CricCrazyJohns He put his record in the mouth of indian selectors and management..@CricCrazyJohns He put his record in the mouth of indian selectors and management..पृथ्वी शॉ अगले रोहित शर्मा बनने की तैयारी में हैं। स्कोर से भी और फिटनेस के लिहाज से भी।Manjit@CricManjit@CricCrazyJohns Next Rohit Sharma in Making both by score and by Fitness7@CricCrazyJohns Next Rohit Sharma in Making both by score and by Fitnessपृथ्वी शॉ इस जेनरेशन के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन बोर्ड्स के इश्यू की वजह से उनका करियर खराब हो गया।neeljoshi@NeelJos57632860@CricCrazyJohns Best and promising batsman in this generation, unfortunately messed up with boards issue@CricCrazyJohns Best and promising batsman in this generation, unfortunately messed up with boards issueअगर पृथ्वी शॉ अपने कोच की बात सुनें और फिट रहें तो फिर वो भारत के अगले सुपरस्टार होंगे।Kam 🏎@KP07_@CricCrazyJohns If only this kid would just listen to coaches and stay fit. He would be a superstar for India2@CricCrazyJohns If only this kid would just listen to coaches and stay fit. He would be a superstar for Indiaऐसा लग रहा था जैसे पृथ्वी शॉ पिछले मैच में अपने शर्मनाक तरीके से आउट का बदला ले रहे थे।dD@$h@dashman207@ESPNcricinfo @K_AndrewsPhotos Wow … looks like Prithvi Shaw was taking revenge for that embarrassing hit Wicket dismissal in last Match1@ESPNcricinfo @K_AndrewsPhotos Wow … looks like Prithvi Shaw was taking revenge for that embarrassing hit Wicket dismissal in last Match