Mumbai team for Syed Mushtaq Ali Trophy: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 23 नवंबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है, जबकि रणजी में टीम की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे भी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, इस टीम में एक बड़ा नाम मिसिंग है जो है भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का है। सूर्यकुमार यादव को इस टूर्नामेंट की टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वह केवल शुरुआती चरण में ही नहीं खेलेंगे।
पृथ्वी शॉ की हुई वापसी
रणजी ट्रॉफी की टीम से शॉ को फिटनेस और अनुशासन संबंधी कारणों से बाहर कर दिया गया था। इस सीजन रणजी में उनका बल्ला भी कुछ खास नहीं चल रहा था। टीम से बाहर किया जाना शॉ के लिए बड़ा झटका था, लेकिन अब मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्हें फिर से बुलाया गया है। इस बार शॉ इस मौके का अच्छी तरीके से इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश करेंगे।
25 साल के शॉ ने इस सीजन केवल दो रणजी मैच ही खेले हैं जिसकी चार पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 39 का रहा है। इससे पहले ईरानी कप फाइनल में उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली थी।
सूर्यकुमार यादव शुरुआती मैचों से बाहर
सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज समाप्त होने के बाद कहा था कि वह अब वह वापस जाकर घरेलू क्रिकेट खेलेंगे, लेकिन मुंबई टीम में उनका नाम नहीं है। MCA ने इसको लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में उनके बाहर होने का कारण बताया गया है।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार ने ही निजी कारणों से खुद को शुुरुआती मैचों से हटाया है। वह टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैचों के बाद मुंबई की टीम से जुड़ेंगे और उनके लिए खेलते दिखेंगे। हाल ही में वह दक्षिण अफ्रीका में 3-1 से सीरीज जीतकर लौटे हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्ट, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियान, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डियाज, जुनेद खान।