Prithvi Shaw Joins Maharashtra Team: भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ के लिए पिछला घरेलू सीजन भी काफी उथल-पुथल वाला रहा और उन्हें मुंबई की टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बाद ही चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या शॉ का मुंबई के साथ नाता टूट जाएगा, अब कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। शॉ ने कुछ समय पहले ही मुंबई क्रिकेट संघ से घरेलू क्रिकेट में दूसरे राज्य की तरफ से खेलने के लिए NOC मांगी थी और उन्हें मंजूरी भी मिल गई थी। इस धाकड़ बल्लेबाज ने अब महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को ज्वाइन कर लिया है, यानी शॉ अब आगामी घरेलू सीजन में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया के लिए भविष्य का सितारा बताया जा रहा था और उन्होंने शुरुआत भी अच्छी की थी लेकिन फिर उनका करियर ढलान की तरफ बढ़ गया। इंटरनेशनल टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद, शॉ ने घरेलू क्रिकेट में कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन निरंतरता बरकरार नहीं रख पाए, वहीं उनकी फिटनेस भी खराब हो गई। इसके अलावा मैदान के बाहर भी उनका नाम विवादों से जुड़ता रहा। इसी वजह से मुंबई की घरेलू टीम से बीच सीजन ही उन्हें ड्रॉप कर दिया गया और इसके बाद शॉ ने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक भी ले लिया था।
रुतुराज गायकवाड़ की टीम में शामिल हुए पृथ्वी शॉ
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी खेलते हैं। ऐसे में उनकी और पृथ्वी शॉ की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी बेताब होंगे। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया और उसके माध्यम से शॉ के शामिल होने की जानकारी साझा की। पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में शॉ के साथ कुछ अधिकारी भी नजर आ रहे हैं।
अब देखना होगा कि नई टीम के साथ पृथ्वी शॉ का करियर किस तरफ मोड़ लेता है। शॉ के घरेलू क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 58 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.02 की औसत से 4556 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं लिस्ट ए में 65 मैचों में 55.72 की औसत से 3399 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतकीय पारियां आई।