भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) रणजी ट्रॉफी के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक पृथ्वी शॉ को अभी तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी से क्लियरेंस नहीं मिला है और इसी वजह से उनका टूर्नामेंट में खेलना काफी मुश्किल है।
पिछले साल इंग्लैंड में वन-डे कप के दौरान पृथ्वी शॉ को चोट लगी थी और तबसे ही वो मैदान से बाहर चल रहे हैं। वो काफी जबरदस्त फॉर्म में थे और जमकर रन भी बना रहे थे लेकिन वनडे कप के दौरान उन्हें घुटने में चोट लग गई और उनकी ये चोट इतनी गंभीर थी कि वो अभी तक इससे उबर नहीं पाए हैं।
पृथ्वी शॉ को डायरेक्ट लंबा फॉर्मेट नहीं खिलाया जाएगा - सोर्स
पृथ्वी शॉ के रणजी ट्रॉफी तक फिट होने की उम्मीद थी लेकिन खबरों के मुताबिक अब वो इस टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाएंगे। न्यूज 18 के मुताबिक एक सोर्स ने कहा,
पृथ्वी शॉ कई महीने से एनसीए में ही हैं। वो अपना रिहैब कर रहे हैं और रिकवरी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं। ये कहना सही होगा कि वो नेट्स में तो नॉर्मल बैटिंग कर रहे हैं लेकिन जहां तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने का सवाल है, तो इसके लिए उन्हें अभी क्लीयरेंस मिलने में काफी समय लगेगा। अभी ये लग नहीं रहा है कि वो रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। इस बात की संभावना काफी कम ही है कि एनसीए उन्हें डायरेक्ट रणजी ट्रॉफी में खेलने की अनुमति देगी। कोई भी नहीं चाहता है कि इतने लंबे रिहैब के बाद वो दोबारा चोटिल ना हो जाएं। इसलिए उनको छोटे फॉर्मेट में खिलाना सही रहेगा। तब तक वो अपनी बॉडी को उस तरह से मैनेज भी कर लेंगे ताकि चुनौतीपूर्ण मुकाबले खेल पाएं।
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ काफी समय से इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2021 में खेला था।