भारतीय टीम में वापसी पर मेरा ध्यान नहीं है...पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद दिया चौंकाने वाला बयान

2nd Four-Day Tour Match: South Africa A v India A - Day 4
2nd Four-Day Tour Match: South Africa A v India A - Day 4

युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने लंबे समय बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस बेहतरीन पारी के बाद पृथ्वी शॉ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अभी वो भारतीय टीम में वापसी करने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, बल्कि इस वक्त उनका पूरा फोकस मुंबई को रणजी ट्रॉफी जिताना है।

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ काफी समय से चोटिल चल रहे थे और ऐसा उम्मीद लगाई जा रही थी कि वो शायद रणजी ट्रॉफी के पूरे सीजन से ही बाहर हो जाएं लेकिन उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने शतक भी लगा दिया। पृथ्वी शॉ ने 185 गेंदों में 159 रनों की पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

मैं मुंबई को रणजी ट्रॉफी जिताना चाहता हूं - पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ के मुताबिक अभी वो पूरा ध्यान सिर्फ रणजी ट्रॉफी पर लगा रहे हैं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा,

मैं बहुत ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोच रहा और वर्तमान में रहना चाहता हूं। मुझे कोई भी उम्मीद नहीं है। इस बात की खुशी है कि मैं दोबारा क्रिकेट खेल पा रहा हूं। मैं इंजरी से अभी वापस ही आया हूं और अपना बेस्ट देना चाहता हूं। मेरा टार्गेट मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी जीतना है और मैं इसके लिए जितना हो सके अपना योगदान देना चाहता हूं। मैं अच्छा करना चाहता था लेकिन कही ना कही मेरे दिमाग में ये चल रहा था कि मैं अपने स्टाइल में बल्लेबाजी कर पाउंगा या नहीं। मेरे दिमाग में कई सारे विचार चल रहे थे। लेकिन कुछ घंटे बिताने के बाद चीजें नॉर्मल हो गईं।

आपको बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड में वन-डे कप के दौरान पृथ्वी शॉ को चोट लगी थी और तबसे ही वो मैदान से बाहर चल रहे थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now