पृथ्वी शॉ ने 244 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के बाद टीम इंडिया में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

New Zealand v India - ODI: Game 2
New Zealand v India - ODI: Game 2

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड के वनडे कप में धुआंधार दोहरा शतक लगाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो भारतीय टीम में वापसी के बारे में नहीं सोच रहे हैं और केवल यहां पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं।

पृथ्वी शॉ ने नॉर्थैम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए समरसेट के खिलाफ सिर्फ 153 गेंद पर 28 चौके और 11 छक्के की मदद से 244 रन बनाए। उन्होंने समरसेट के लगभग हर एक गेंदबाज की जमकर धुनाई की और बेहतरीन पारी खेली। शॉ ने सबसे पहले 81 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। शतक लगाने के बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी और 129 गेंदों में ही दोहरा शतक भी बना दिया। पृथ्वी शॉ ने इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में पुद्दुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 रनों की पारी खेली थी और अब एक बार फिर दोहरा शतक लगा दिया है।

चयनकर्ता क्या सोचते हैं मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है - पृथ्वी शॉ

अपनी इस पारी के बाद इंडियन टीम में वापसी को लेकर पृथ्वी शॉ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,

निश्चित तौर पर मैं एक्सपीरियंस के लिए खेल रहा हूं। मैं ये नहीं सोच रहा कि इंडियन सेलेक्टर्स क्या सोच रहे होंगे। मैं केवल यहां पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के साथ बेहतर समय बिताना चाहता हूं। नॉर्थैम्पटनशायर ने मुझे ये मौका दिया है और काफी अच्छी तरह से वो मेरी देखभाल कर रहे हैं। मुझे यहां पर खेलकर काफी मजा आ रहा है।

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शॉ ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था और उसके बाद से उन्हें वापसी का इंतजार है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now