सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने वापसी के बाद इंडियन टीम (Indian Cricket Team) के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भले ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया और उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन भारतीय टीम में वापस आना और खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें काफी अच्छा लगा।
दरअसल प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन की वजह से लगे बैन और खराब फॉर्म के कारण पृथ्वी शॉ काफी समय तक इंडियन टीम से बाहर रहे। हालांकि इसके बाद उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन करके टीम में वापसी की। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 332 रन बनाए और रणजी ट्रॉफी में 595 रन बनाए, जिसमें एक 379 रन की पारी भी शामिल है।
मुझे इंडियन टीम में शामिल किया गया, यही मेरे लिए बड़ी बात है - पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने इंडियन टीम में वापसी तो कर ली लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। हालांकि इसका उन्हें कोई मलाल नहीं है। न्यूज 24 से बातचीत में उन्होंने कहा,
टी20 टीम में वापसी करके मुझे काफी अच्छा लगा। मुझे खिलाड़ियों से बातचीत करने और उनके साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिला। हां मुझे खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन मेरी टीम में वापसी जरूर हुई और ज्यादा अहम चीज यही है। ये सब टीम मैनेजमेंट के ऊपर डिपेंड करता है कि कब खेलना है और कब नहीं खेलना है। मैंने उनके फैसले का सम्मान किया क्योंकि वो उस खिलाड़ी को लंबा मौका देना चाहते थे जो मुझसे पहले टीम में था। मुझे इसका कोई दुख नहीं है। मैं लगातार कोशिश करता रहूंगा। मैंने इंडियन टीम में अपने लिए लक्ष्य निर्धारित कर रखे हैं।
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ की बजाय भारतीय टीम में शुभमन गिल को लगातार मौके दिए। पृथ्वी शॉ को अभी भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने का इंतजार है।