Prithvi Shaw shared old Memories: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक रहे पृथ्वी शॉ इस वक्त अपने खराब समय से गुजर रहे हैं। टीम इंडिया से दूर हुए 4 साल बीत चुके हैं, तो इसी बीच पृथ्वी शॉ को मुंबई की घरेलू टीम से भी दूर कर दिया गया। अपने खराब समय के बीच इस युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज को अपने बचपन के दोस्त अर्जुन तेंदुलकर की याद आ गई।
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और पृथ्वी शॉ बचपन के दोस्त रहे हैं। और इसी दोस्ती को लेकर पृथ्वी शॉ को अपने बचपन का एक यादगार किस्सा याद आया और उन्होंने इसे साझा किया है। पृथ्वी शॉ ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर बताया कि उनके साथ वो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के सबसे ऐतिहासिक पलों में से एक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल को देखने आए थे। तब वो महज 11 साल के थे।
भारतीय टीम के लिए खेल चुके प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने उन यादों को साझा करते हुए कहा कि,
“मेरी पहली याद, जो मुझे जीवनभर याद रहेगी, वह 2011 विश्व कप को देखना है। उस समय मैं 11 साल का था। मैं और मेरा दोस्त अर्जुन तेंदुलकर, हम दोनों ने यहां बैठकर वह मैच लाइव देखा था। मुझे आज भी वह पल याद है जब भारत ने विश्व कप जीता था। वह अनुभव मेरे लिए कमाल का था।”
बचपन में हमेशा देखा था वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का सपना- पृथ्वी शॉ
इसके बाद इस स्टार सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि,
“बचपन में, हम हमेशा वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का सपना देखते थे। अब जब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, तो मुझे लगता है कि सभी को इस समारोह में आकर हिस्सा लेना चाहिए। यह सभी मुंबईवासियों के लिए है। सभी 19 तारीख को आकर इस भव्य समारोह का हिस्सा बनें।”
भारत के सबसे बेहतरीन और ऐतिहासिक स्टेडियम मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम अपनी 50वां वर्षगांठ मनाने जा रहा है। वानखेड़े स्टेडियम को लेकर इस खास दिन को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन सेलिब्रेट करने जा रहा है। इस मौके पर मुंबई से जुड़े तमाम भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। जहां सचिन तेंदुलकर से लेकर दिलीप वेंगसरकर, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रवि शास्त्री, सूर्यकुमार यादव जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी इस पल का गवाह बनेंगे।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की वर्षगांठ के मौके पर ही इस मैदान के कोने-कोने और से वाकिफ स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को इस स्टेडियम से जुड़ी ये खास यादें ताजा हो गई और उन्होंने इसे साझा किया।