पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में बरपाया कहर, धुआंधार बल्लेबाजी से लगाई गेंदबाजों की क्लास, ठोका तूफानी अर्धशतक

पृथ्वी शॉ अच्छी लय में नजर आए (Photo Credit: X/@HanvantC, @NorthantsCCC)
पृथ्वी शॉ अच्छी लय में नजर आए (Photo Credit: X/@HanvantC, @NorthantsCCC)

Prithvi Shaw fifty against Middlesex: भारत में मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से कई सारे भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में हो रहे वनडे कप में अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों में मुंबई के पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल है, जो टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे हैं। शॉ ने घरेलू सीजन से मिले ब्रेक का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड का रूख किया और नॉर्थैम्पटनशायर का हिस्सा बनकर वनडे कप में अपना जलवा दिखा रहे हैं। मिडिलसेक्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शॉ ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और अपनी टीम एक छोर से तेज शुरुआत दिलाने का काम किया। उन्होंने एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।

पृथ्वी शॉ ने खेली मिडिलसेक्स के खिलाफ जोरदार पारी

नॉर्थैम्पटनशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और शुरूआती छह ओवर में ही दो झटके लग गए। यहां से एक छोर से पृथ्वी शॉ ने मोर्चा संभाला और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने जमकर विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई की और जॉर्ज बार्टलेट (27) के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान शॉ ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। लग रहा था कि उनके बल्ले से शतक देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 19वें ओवर में आउट हो गए और उनके बल्ले से 58 गेंद में 76 रन की पारी आई। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का भी लगाया।

इससे पहले पिछले मैच में भी पृथ्वी शॉ शानदार लय में नजर आए थे और उन्होंने 34 गेंद में 40 रन की पारी खेली थी। हालांकि, मुकाबले में उनकी टीम 71 रन से हार गई थी।

आईपीएल 2025 ऑक्शन में नजर आ सकते हैं पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ काफी साल से टीम इंडिया से बाहर हैं और इस बार उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स भी उन्हें रिलीज कर सकती है। शॉ को पिछले कुछ सीजन से दिल्ली कैपिटल्स ने नियमित रूप से मौके नहीं दिए हैं और जिनमे मौका मिला, उनमें यह बल्लेबाज ज्यादा प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाया। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि शॉ को दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रिलीज कर सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications