भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवा ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithwi Shaw) इन दिनों जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं। वो भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किया है जिसमें उन्हें जमकर मेहनत करते हुए देखा जा सकता है।
एक समय पर भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताए जाने वाले पृथ्वी शॉ इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले पृथ्वी हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि वो टीम में वापसी करें। इसी कड़ी में उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।
पृथ्वी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में उन्हें जिम में कई तरह की मुश्किल एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है। हैवी वेट के साथ पृथ्वी फिट रहने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए पृथ्वी ने लिखा,
अपनी जद्दोजहद को अपनाओ। संघर्ष को भी अपनाओ। सपने का पीछा करो।
पृथ्वी के इस वीडियो पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली अगली सीरीज में वो उन्हें देखना चाहते हैं, वहीं कुछ फैंस ने कहा कि पृथ्वी आप अपना काम करते जाइए और इतने रन बनाइए कि वो आपको टीम में लेने के लिए मजबूर हो जाएं।
बता दें, पृथ्वी का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम टीम के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था। पृथ्वी ने 2018 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और पिछले साल जुलाई में उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच खेला था। इसके बाद से ही उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है। हालिया समय में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारत की दूसरे दर्जे की टीम में भी उन्हें शामिल किये जाने की ज्यादा चर्चा नहीं हुई।