भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से लगातार बाहर चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने कहा है कि पृथ्वी शॉ को बैकअप ओपनर के तौर पर इंडियन टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए शामिल करना चाहिए।
भारतीय टीम में इन दिनों कई सारे सलामी बल्लेबाजों को आजमाया जा रहा है। सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को ओपनिंग में मौका दिया गया है। वहीं दीप दासगुप्ता का मानना है कि पृथ्वी शॉ को बैकअप ओपनर के तौर पर टी20 वर्ल्ड टीम में शामिल किया जा सकता है।
पृथ्वी शॉ टीम को तेज शुरूआत दे सकते हैं - दीप दासगुप्ता
दीप दासगुप्ता के मुताबिक पृथ्वी शॉ धमाकेदार शुरूआत करने में माहिर हैं और इसी वजह से उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। उन्होंने क्रिकट्रैकर के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
केएल राहुल और रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के लिए मेरे फर्स्ट च्वॉइस ओपनर होंगे। तीसरे ओपनर के तौर पर आप पृथ्वी शॉ को ट्राई कर सकते हैं। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और एक अलग ही तरह का स्किल सेट लेकर आते हैं। जिस तरह से वो शुरूआत करते हैं उससे भले ही आपको 70, 80 या शतक बनाकर ना दें लेकिन ताबड़तोड़ शुरूआत दे सकते हैं।
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। टेस्ट, वनडे और टी20 किसी भी टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं इशान किशन को भी पिछले कुछ मैचों से प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है। भारतीय टीम अलग-अलग ओपनर्स को आजमा रही है।