टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर इस वक्त काफी चर्चा हो रही है। इसकी वजह ये है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही। किसी भी मुकाबले में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी अच्छी शुरूआत नहीं दे पाई थी और इसी वजह से अब नए ओपनर्स को आजमाने की बात चल रही है। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि टी20 में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से ओपन कराना चाहिए क्योंकि वो एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी पृथ्वी का नाम शामिल नहीं था। पृथ्वी का यह घरेलू सीजन भी काफी अच्छा रहा था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने एक तूफानी शतक जड़ा था। घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें नजरंदाज करना फैंस को काफी हैरान कर रहा है।
पृथ्वी शॉ सलामी बल्लेबाज के तौर पर जबरदस्त साबित हो सकते हैं - आकाश चोपड़ा
वहीं आकाश चोपड़ा का मानना है कि पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल करके उन्हें ओपनर के तौर पर आजमाना चाहिए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'पहला ऑप्शन मेरे दिमाग में पृथ्वी शॉ का आता है। पृथ्वी शॉ काफी तूफानी बल्लेबाज हैं और उनके अंदर काफी आक्रामकता है। कई सारे लोग कहेंगे कि वो फिट नहीं हैं लेकिन मैं कहता हूं कि उनके आंकड़ों को चेक कीजिए वो एक ऐसे प्लेयर हैं जो तेजी से रन बनाते हैं।'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा 'अगर आप तूफानी शुरूआत चाहते हैं तो फिर वो काम पृथ्वी शॉ बखूबी कर सकते हैं। वो एक रॉकेट की तरह उड़ते हैं। मैं ये नहीं कह रहा कि वो हर एक मुकाबले में ताबड़तोड़ शुरूआत करें। बटलर, हेल्स या कोई और खिलाड़ी भी हर मैच में धुआंधार बल्लेबाजी नहीं कर पाता है।'