Prithvi Shaw failed to get a place in Mumbai team: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड में महाराष्ट्र के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद मुंबई ने अपने अगले मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। मुंबई को अपना अगला मैच 26 से 29 अक्टूबर के बीच अगरतला में त्रिपुरा के खिलाफ खेलना है और इसके लिए स्क्वाड में ओपनर पृथ्वी शॉ को जगह नहीं दी गई है। मुंबई ने उन्हें ब्रेक देने की बात कही है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि एमसीए उनकी फिटनेस से खुश नहीं है और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है और फिटनेस कार्यक्रम को फॉलो करने के लिए कहा गया है। शॉ की जगह 41 फर्स्ट रणजी मैचों का अनुभव रखने वाले अखिल हेरवाडकर को जगह दी गई है।
पृथ्वी शॉ का हालिया बल्लेबाजी फॉर्म भी खराब रहा है और उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पहले दो राउंड में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। शॉ ने बड़ौदा के खिलाफ 7 और 12 का स्कोर बनाया था, वहीं महाराष्ट्र के खिलाफ दो पारियों में क्रमशः 1 और 39* का स्कोर बनाया। टीम प्रबंधन ने एमसीए को सूचित किया है कि पृथ्वी शॉ के शरीर में 35 प्रतिशत फैट है और उन्हें टीम में वापस आने से पहले हार्ड ट्रेनिंग की आवश्यकता है।
सूर्यकुमार यादव और तनुष कोटियन भी स्क्वाड का हिस्सा नहीं
रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए मुंबई के स्क्वाड से जुड़ने वाले टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। सूर्यकुमार को महाराष्ट्र के खिलाफ सिर्फ एक पारी खेलने का मौका मिला, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 7 रन ही आए। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों से सूर्यकुमार ने अपना नाम वापस लिया है। वहीं ऑलराउंडर तनुष कोटियन का चयन इंडिया ए के स्क्वाड में हुआ है, जिसे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इसी वजह से वह भी मुंबई के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई का स्क्वाड
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, कर्ष कोठारी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , मोहम्मद जुनेद खान और रॉयस्टन डायस।