अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में भारत का प्रदर्शन अब तक लाजवाब रहा है। ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध 94 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ अपनी खाली समय में एक बच्चे के साथ तस्वीर लेते नज़र आये। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे मैच को देखने पहुंचे पृथ्वी शॉ से जब दर्शकों के बीच से एक परिवार ने बच्चे को गोद में लेकर तस्वीर खिंचाने का आग्रह किया तो , कप्तान पृथ्वी ने ये निवेदन खुशी खुशी स्वीकार कर लिया। पृथ्वी ने बाद में इस तस्वीर को सोशल मीडिया साइट्स पर भी साझा किया। तस्वीर के नीचे कैप्शन के टॉय पर लिखा " इस बच्चे ने आज मेरा दिन बना दिया "। देखते ही देखते प्रशंसक उनके इस विनम्र स्वभाव की तारीफ़ करने लगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॉउन्सिल ने भी इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा " बच्चे को गोद मे उठाकर चूमते हुए पृथ्वी शॉ , प्रसिद्धि की ओर अग्रसर उनके कदम।"
India U19s star Prithvi Shaw shaking hands and literally kissing babies as he gets an early taste of fame at #U19CWC! ➡️ https://t.co/UfwuPJqyr1 pic.twitter.com/hRbmqVvFcX
— ICC (@ICC) January 18, 2018
मैच के दौरान उनकी तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से भी की जा चुकी है। वेस्टइंडीज़ के पूर्व गेंदबाज कॉमेंटेटर ने उन्हें फ्रंटफुट ड्राइव शॉट खेलते देख उनके लिये कहा " ये सचिन हैं।" शॉ की बल्लेबाजी तकनीक और अंदाज़ के कारण उनकी तुलना अक्सर सचिन से की जाती है। भारत अब अंडर 19 विश्व कप के नॉक आउट दौर में पहुंच चुका है। भारत ने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से पटखनी देकर की थी , जिसमे पृथ्वी शॉ की 94 रन की पारी के साथ साथ शिवम मावी और नागरकोटी की तेज़ गेंदबाजी देखने को मिली। वहीं दूसरे मैच में 64 रन के आसान से लक्ष्य को बिना विकेट खोये ही हासिल कर लिया। आज शुक्रवार को जब भारत की भिड़ंत ज़िम्बाब्वे से हुई तो गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को 154 के स्कोर पर ही रोक लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इसे बिना विकेट खोये 21.4 ओवर में जीत लिया।