Prithvi Shaw wishes birthday to his rumoured gf Nidhi Tapadia: पृथ्वी शॉ फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। क्रिकेट हो या पर्सनल लाइफ पृथ्वी चर्चा में बने रहते हैं। वहीं, निजी जिंदगी की बात करें तो इस बल्लेबाज का नाम निधि तपाड़िया के साथ जोड़ा जाता है, जिनका आज जन्मदिन भी है। इस मौके पर पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गुरुवार को एक खास स्टोरी शेयर की और निधि को जन्मदिन विश किया। बता दें कि निधि एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो क्राइम शो सीआईडी में भी काम कर चुकी हैं।
पृथ्वी शॉ ने निधि तपाड़िया को किया बर्थडे विश
सोशल मीडिया पर काफी समय से पृथ्वी शॉ और निधि तपाड़िया के डेट करने की चर्चा है लेकिन इस बारे में दोनों की ही तरफ से कभी खुलकर प्रतिक्रिया नहीं दी गई। 12 सितंबर को निधि के जन्मदिन पर पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने निधि को लगातार समर्थन के लिए शुक्रिया कहा है, साथ ही खुद को खुशकिस्मत भी बताया। शॉ ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘हैपी बर्थडे JUI, हमेशा मेरा समर्थन करने के लिए शुक्रिया। तुम्हारा साथ पाना खुशकिस्मती है।' वहीं निधि ने भी पृथ्वी की इस स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान निधि तपाड़िया अक्सर पृथ्वी शॉ को चीयर करते हुए स्टेडियम में स्पॉट की गई हैं। वहीं, साल 2023 में वैलेंटाइन डे के दिन शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, मेरी वाइफी को हैप्पी वैलेंटाइन डे। हालांकि कुछ ही देर बाद पृथ्वी ने अपनी इंस्टा स्टोरी डिलीट कर दी थी। तभी से डेटिंग की चर्चाओं ने तूल पकड़ लिया था। बता दें कि निधि तपाड़िया नासिक की रहने वाली हैं। उन्होंने सीआईडी के अलावा कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। निधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 191K फॉलोअर्स हैं।