Who is Priya Mishra Team India new player: भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार, 27 अक्टूबर को खेला गया। इस मैच में प्रिय मिश्रा को डेब्यू का मौका मिला, जिन्हें भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों डेब्यू कैप मिली। आपको बताते हैं कि यह नई महिला क्रिकेटर कौन है। इनकी क्रिकेटजर्नी और परिवार से भी रुबरु कराते हैं।
पिता दिल्ली मेट्रो में इलेक्ट्रीशियन
प्रिया मिश्रा अपने परिवार संग दिल्ली के करोल बाग में रहती हैं, लेकिन वह यूपी के प्रयागराज के पास मेजा तहसील के मदरा मुकुंदपुर के रहने वाली है। प्रिया मिश्रा के पिता दिल्ली मेट्रो में इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं। प्रिया को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी। बचपन में वह गांव के लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थीं। वह शौक की वजह से क्रिकेट खेलती थीं तब उन्हें लगता था कि क्रिकेट केवल पुरुषों का खेल है।
परिवार वालों को प्रिया के क्रिकेट खेलने से कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन आस-पास के लोगों को प्रिया का यूं लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना बिल्कुल पंसद ना था। लोग प्रिया और उनके परिवार को ताने मारते थे। वह कहते थे कि लड़की है तो क्रिकेट क्यों खेल रही है। जिसके बाद प्रिया के पिता बेटी को दिल्ली ले आए और फिर यही से उनके क्रिकेट करियर की असली शुरुआत हुई।
एक साल में दिया लोगों को जवाब
प्रिया का क्रिकेटर बनने का सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा। वह स्कूल में भी क्रिकेट खेलती थीं। उनके स्कूल सलवान गर्ल्स स्कूल की शिक्षका चंद्रा ने प्रिया को क्रिकेट अकेडमी में डाला। वह प्रिया की प्रतिभा को अच्छे से पहचान गई थीं, जिसकी वजह से वह चाहती थीं कि प्रिया आगे बढ़ें। प्रिया ने भी क्रिकेट खेलने की ठान ली। वह उन तमाम लोगों को जवाब देना चाहती थीं, जो कहते थे कि लड़की होने की वजह से वह क्रिकेट नहीं खेल सकतीं। अब प्रिया ने उन सभी को जवाब दिया। प्रिया को एक साल के अंदर ही सफलता मिली। प्रिया पहले दिल्ली की अंडर-15 और फिर अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं।
हालांकि, प्रिया का डेब्यू मैच उतना अच्छी नहीं रहा, क्योंकि टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने गेंदबाजी में 10 ओवर में एक मेडन डालते हुए 49 रन खर्च किए और एक विकेट चटकाया। अब देखना होगा कि उन्हें सीरीज के अंतिम मुकाबले मौका मिलेगा या नहीं।