SA20 League के पहले सीजन के 14वें मैच में Paarl Royals का सामना Sunrisers Eastern Cape (PRL vs EAC) के खिलाफ पार्ल में होगा। SA T20 League का आयोजन 10 जनवरी से 11 फरवरी तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
PRL vs EAC के बीच SA20 League मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Paarl Royals
डेविड मिलर (कप्तान), जोस बटलर, डेन विलास, जेसन रॉय, इयोन मॉर्गन, फेरिस्को एडम्स, विहान लुब्बे, इवान जोन्स, लुंगी एनगीडी, तबरेज़ शम्सी, ब्योर्न फॉर्टुइन
Sunrisers Eastern Cape
एडेन मार्करम (कप्तान), जॉर्डन कॉक्स, एडम रॉसिंग्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, सारेल एरवी, मार्को जानसेन, जेजे स्मट्स, सिसांडा मगाला, रुलोफ़ वैन डर मर्व, ओटनील बार्टमैन, ब्रायडन कार्स
मैच डिटेल
मैच - Paarl Royals vs Sunrisers Eastern Cape, SA20 2023
तारीख - 19 जनवरी 2023, 9 PM IST
स्थान - Boland Park, Paarl
पिच रिपोर्ट
Boland Park में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा, वहीं पहले खेलने वाली टीम को 170 के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। यहाँ की पिच से शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
PRL vs EAC के बीच SA20 League मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जोस बटलर, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, विहान लुब्बे, इवान जोन्स, मार्को जानसेन, लुंगी एनगीडी, ब्योर्न फॉर्टुइन, सिसांडा मगाला, ओटनील बार्टमैन
कप्तान - एडेन मार्करम, उपकप्तान - इवान जोन्स
Fantasy Suggestion #2: जोस बटलर, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, इयोन मॉर्गन, जेजे स्मट्स, इवान जोन्स, मार्को जानसेन, लुंगी एनगीडी, ब्योर्न फॉर्टुइन, रुलोफ़ वैन डर मर्व, ओटनील बार्टमैन
कप्तान - जोस बटलर, उपकप्तान - ओटनील बार्टमैन
