SA20 League के पहले सीजन के छठे मैच में Paarl Royals का सामना Joburg Super Kings (PRL vs JOH) के खिलाफ पार्ल में होगा। SA T20 League का आयोजन 10 जनवरी से 11 फरवरी तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
PRL vs JOH के बीच SA20 League मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Paarl Royals
डेविड मिलर (कप्तान), जोस बटलर, डेन विलास, जेसन रॉय, इयोन मॉर्गन, एंडीले फेलुकवेयो, विहान लुब्बे, लुंगी एनगीडी, तबरेज़ शम्सी, रैमन सिमंड्स, कोडी युसूफ
Joburg Super Kings
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), डोनावन फरेरा, काइल वेरेन, रीज़ा हेंड्रिक्स, जानेमन मलान, रोमारियो शेफर्ड, लुईस ग्रेगरी, अल्ज़ारी जोसेफ, जॉर्ज गार्टन, आरोन फंगिसो, मलूसी सिबोटो
मैच डिटेल
मैच - Paarl Royals vs Joburg Super Kings, SA20 2023
तारीख - 13 जनवरी 2023, 5 PM IST
स्थान - Boland Park, Paarl
पिच रिपोर्ट
Boland Park में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा, वहीं पहले खेलने वाली टीम को 170 के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। यहाँ की पिच से शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
PRL vs JOH के बीच SA20 League मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जोस बटलर, डोनावन फरेरा, डेविड मिलर, जेसन रॉय, फाफ डू प्लेसी, रीज़ा हेंड्रिक्स, रोमारियो शेफर्ड, अल्ज़ारी जोसेफ, लुंगी एनगीडी, तबरेज़ शम्सी, रैमन सिमंड्स
कप्तान - जोस बटलर, उपकप्तान - फाफ डू प्लेसी
Fantasy Suggestion #2: जोस बटलर, डोनावन फरेरा, डेविड मिलर, इयोन मॉर्गन, फाफ डू प्लेसी, जानेमन मलान, रोमारियो शेफर्ड, विहान लुब्बे, अल्ज़ारी जोसेफ, तबरेज़ शम्सी, रैमन सिमंड्स
कप्तान - डेविड मिलर, उपकप्तान - डोनावन फरेरा
