आईपीएल के दसवें संस्करण में प्लेऑफ़ से पहले लीग मैच अंतिम दौर में चल रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजायंट से होना है। दिल्ली की टीम के पास खोने को कुछ नहीं है क्योंकि यह पहले ही प्लेऑफ़ से बाहर है, लिहाजा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने और अपनी साख बचाने के लिए मैच जीतना चाहेगी। अब तक खेले गए 12 मैचों में दिल्ली ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है। उनके 10 अंक है और अंतिम मुकाबले में उन्होंने कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर 197 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात लायंस को पटखनी दी थी। गुजरात के साथ हुए दोनों ही मुकाबलों में दिल्ली ने जीत हासिल की है। पुणे की टीम को प्लेऑफ़ का सफ़र तय करने के लिए यह मैच जीतना जरुरी रहेगा क्योंकि हैदराबाद और कोलकाता की टीमें भी इस दौड़ में है। फिरोज शाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स का पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुआ था, इसमें मुंबई ने उन्हें 146 रनों से हराया था। दिल्ली की पूरी टीम महज 66 रन बनाकर आउट हो गई थी। हालांकि दिल्ली को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलने की संभावना रहेगी। मैच के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित एकादश के बारे में चर्चा करते हैं। संजू सैमसन के लिए यह सीजन बेहद उम्दा रहा है। उन्होंने कई मौकों पर टीम के लिए नजाकत भरी बल्लेबाजी की है। सैमसन ने इस संस्करण में एक शतक भी लगाया है। इसके अलावा उन्होंने ऋशभ पंत के साथ मिलकर दिल्ली में ही गुजरात लायंस के खिलाफ 200 से भी अधिक रनों का लक्ष्य हासिल करने में सफलता अर्जित की थी। करुण नायर दिल्ली डेयरडेविल्स के दूसरे ओपनर बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरते हैं। कुछ मैचों में जहीर खान की अनुपस्थिति में उन्होंने कप्तानी भी की है। हालांकि शुरुआती दौर में उनका बल्ला लगभग खामोश ही रहा था लेकिन बाद के कुछ मैचों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। आरपीएस के खिलाफ भी उनका टीम में बने रहने की संभावना है। ऋषभ पंत विकेटकीपिंग में अच्छा करने के अलावा बल्लेबाजी में शानदार कर रहे हैं। पहले के कुछ मैचों में उन्हें बल्लेबाजी के लिए नीचे भेजा गया था लेकिन गुजरात के खिलाफ दिल्ली में हुए मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ 97 रन बनाकर मैच दिल्ली के पक्ष में कर दिया। पंत अच्छी फॉर्म में हैं और टीम का अभिन्न हिस्सा भी है। श्रेयस अय्यर ने अपनी प्रतिभा का लौहा खूब मनवाया है। पिछले मैच में उन्होंने अकेले दम पर गुजरात के खिलाफ 196 रनों का पीछा करते हुए मैच जिताया था। अय्यर ने इस मैच में 57 गेंदों में 96 रनों की पारी खेलते हुए मैच गुजरात लायंस के जबड़े से निकाल लिया था। उनका टीम में बना रहना तय नजर आ रहा है। ऑलराउंडर विभाग की बात करें, तो मार्लोन सैम्युअल्स को एक बार फिर मौका दिया जा सकता है। उन्होंने इस सीजन में अधिक मैच नहीं खेले हैं ऐसे में प्रदर्शन भी उनका अच्छा नहीं रहा है। उनके अलावा कार्लोस ब्रेथवैट और कोरी एंडरसन के रूप में भी दो शानदार ऑलराउंडर दिल्ली की टीम के पास मौजूद है। तेज गेंदबाजी में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए पैट कमिंस ने अच्छा कार्य किया है। उनका साथ निभाने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आरपीएस के खिलाफ उतारा जा सकता है। जहीर खान ने अपने अनुभव और नक़ल बॉल का अब तक बखूबी इस्तेमाल किया है और वे इस टीम को अच्छी तरह लीड भी कर रहे हैं। अमित मिश्रा ने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों के लिए काफी परेशानियां खड़ी की है। उनको भी टीम में शामिल किया जा सकता है। संभावित एकादश संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मार्लोन सैम्युअल्स, कार्लोस ब्रेथवैट, कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा, जहीर खान।