इन्डियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण का 54वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को खेला जाना है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर होगा, जो केकेआर का घरेलू मैदान भी है। मुंबई की टीम 18 अंकों के साथ प्लेऑफ़ में जगह बना चुकी है लेकिन आगे का सफ़र शुरू करने से पहले मैच जीतकर लय बरकरार रखने के इरादे से एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। ओपनिंग स्लॉट में मुंबई में मुंबई के पास पार्थिव पटेल और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी लेंडल सिमंस की धाकड़ जोड़ी है। पटेल ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीँ सिमंस ने पिछले कुछ मैचों में बेहद तेजी से रन जुटाते हुए विपक्षी गेंदबाजों को खूब धोया है। दोनों बल्लेबाजों की फॉर्म को मध्येनजर रखते हुए कप्तान रोहित एक बार फिर इन्हें शुरुआत करने भेज सकते हैं। तीसरे नम्बर पर नितीश राणा ने मुंबई के लिए शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बाद में उनके बल्ले से अधिक रन नहीं निकले। राणा की प्रतिभा को देखते हुए रोहित शर्मा उन्हें केकेआर के खिलाफ भी टीम का हिस्सा बना सकते हैं। चौथे नम्बर पर खुद कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। ऑलराउंडर विभाग की तरफ नजर डालें तो किरोन पोलार्ड ने पिछले कुछ मैचों में बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की है। पिछले मैच में भी उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ तेज अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को लगभग मैच जितवा दिया था। पोलार्ड फील्डिंग में लॉन्गऑन और लॉन्गऑफ़ पर शानदार काम कर रहे हैं। पोलार्ड के अलावा हार्दिक पांड्या और कर्ण शर्मा भी अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। दोनों को टीम का अहम हिस्सा मानें, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह ने अब तक काफी प्रभावित करने वाला कार्य किया है। उनके अलावा हरभजन सिंह ने अपनी फिरकी से काफी रन रोकने के अलावा विकेट चटकाने में भी सफलता हासिल की है। तेज गेंदबाज इचेल मेक्लेनघन और लसिथ मलिंगा शुरूआती विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं इसलिए ये दोंनों भी कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद हो सकते हैं। संभावित एकादश पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, नितीश राणा, रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिचेल मेक्लेनघन, लसिथ मलिंगा।