IPL 2017, क्वालीफायर 1: मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की संभावित एकादश

मुंबई इंडियंस ने अपने नाम के मुताबिक आईपीएल के दसवें संस्करण के ग्रुप स्तर पर पहले स्थान पर अपना अभियान समाप्त किया है। प्लेऑफ़ में उनका मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होना है और यह मुंबई के लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है। पंजाब के खिलाफ रविवार को मैच जीतकर प्लेऑफ़ में पहुंची राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ मंगलवार को मुंबई का क्वालीफायर 1 मुकाबला होगा।मुंबई की ताकत और गहराई का पता कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शनिवार को हुए मुकाबले में दिखा है। इस मैच में मुंबई में छह बड़े बदलाव किये थे और केकेआर को पटखनी देने में सफलता हासिल की थी। दूसरी तरफ टूर्नामेंट के दुसरे वर्ष में प्लेऑफ़ तक का सफ़र तय करने वाली आरपीएस के लिए क्वालीफायर तक सफ़र बेहद शानदार रहा है। मुंबई और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के मुकाबले में दोनों टीमों में अंतिम ग्यारह खिलाड़ी इस प्रकार हो सकते हैं। ओपनिंग स्लॉट की बात करें तो मुंबई के लिए पार्थिव पटेल ने शुरूआती दौर में अब तक काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। हालांकि पिछले मैच में उनकी जगह सौरभ तिवारी को पटेल की जगह टीम का हिस्सा बनाया गया था और विकेटकीपर के तौर पर अंबाती रायडू को खिलाया गया था। हालंकि दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन पटेल ने इस सत्र में काफी मैच खेले हैं ऐसे में पटेल के साथ लेंडल सिमंस को रोहित शर्मा टीम का हिस्सा बना सकते हैं। आरपीएस के लिए अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी ओपनर के तौर पर अब तक दिखे हैं इसलिए इस अहम मुकाबले में शायद आरपीएस की तरफ से बेन स्टोक्स के अलावा अन्य कोई बदलाव देखने को मिले। स्टोक्स स्पेन में इंग्लैंड टीम के कैम्प के लिए वापस स्वदेश चले गए हैं। तीसरे नम्बर पर मुंबई की तरफ से अंबाती रायडू ने कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक बनाकर अपना दावा मजबूत किया है और क्वालीफायर मुकाबले में भी उन्हें टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। दूसरी तरफ राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ इस नम्बर पर खेलते रहे हैं। चौथे स्थान पर मुंबई के लिए रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए आते हैं, वहीँ राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए मनोज तिवारी ने अब तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है लिहाजा इस अहम मैच में वे आरपीएस का हिस्सा बने रह सकते हैं। बेन स्टोक्स को स्पेन में इंग्लैंड के कैम्प के चलते आरपीएस को बीच में छोड़कर जाना पड़ा है, ऐसे में उनके स्थान पर लोकी फर्ग्युसन को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। मुंबई के लिए पांचवें स्थान पर किरोन पोलार्ड जैसा धाकड़ ऑलराउंडर मौजूद है। पोलार्ड ने इस सीजन में जरुरत पड़ने पर टीम के लिए कई मौकों पर आक्रामक बल्लेबाजी की है। मुंबई इंडियंस के दूसरे ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या को अभी तक हर मैच में शिरकत करते देखा है और पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख मोड़ दिया था। दूसरी तरफ पुणे के लिए धोनी जैसा बड़ा खिलाड़ी छठे नम्बर के लिए टीम में शामिल किया जाना तय नजर आ रहा है। क्रुणाल पांड्या के जवाब में पुणे की टीम में डेन क्रिस्चन को खिलाया जा सकता है। गेंदबाजी विभाग में मुंबई के पास हरभजन सिंह ने स्पिन विभाग में अच्छा कार्य किया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मिचेल मेक्लेनघन और लसिथ मलिंगा ने तेज गेंदबाजी में शानदार खेल दर्शाया है, इन्हें पिछले मैच में आराम दिया गया था। इस मैच में एक बार फिर इन्हें टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। पुणे में जयदेव उनादकत, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुन्दर और एडम जैम्पा टीम में नजर आ सकते हैं। संभावित एकादश मुंबई इंडियंस पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, अंबाती रायडू, रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, हरभजन सिंह, मिचेल मेक्लेनघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा। राइजिंग पुणे सुपरजायंट अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, मनोज तिवारी, लोकी फर्ग्युसन, एम्एस धोनी, डेन क्रिस्चन, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनाद्कत, शार्दुल ठाकुर, एडम जैम्पा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications