भारत और वेस्टइंडीज के बीच किंग्स्टन के सबीना पार्क में होने वाले पांचवें वन-डे में दोनों टीमों को जीत दर्ज करना जरुरी हो गया है। जहां विंडीज को सीरीज बराबर करने के लिए जीत की दरकार है, वहीँ इंडिया को सीरीज कब्जाने के लिए विजेता बनना होगा। चौथे वन-डे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप हो गई थी। इसी को लेकर कप्तान कोहली और टीम प्रबन्धन ने जरुर मंथन किया होगा। ओपनिंग स्लॉट में रहाणे और धवन ने काफी अच्छा खेल दिखाया है लिहाजा उनकी जगह पांचवें एकदिवसीय में भी पक्की मानी जा सकती है। तीसरे नम्बर पर कप्तान कोहली बल्लेबाजी करने आते हैं। टीम के लिए युवराज का लगातार खराब प्रदर्शन चिंता का सबब बनता जा रहा है, ऐसे में उनकी जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है। मुकाबला अहम है इसलिए ऋषभ पन्त की जगह बनती नजर नहीं आ रही। केदारी जाधव के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी की जिम्मेदारी के तहत टीम में रखा जा सकता है। चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी का जादू इस सीरीज में देखने को मिला है इसलिए उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को फिलहाल इस मैच में जगह मिलती नजर नहीं आ रही है। अश्विन भी ऑफ़ स्पिन की भूमिका के लिए तैयार होंगे। उमेश यादव और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी विभाग में रहेंगे। देखा जाए तो 2 स्पिनर, और दो ही तेज गेंदबाजों के अलावा एक ऑलराउंडर के साथ टीम इंडिया मैदान पर उतर सकती है। हालांकि कप्तान कोहली अपने पत्ते टॉस के वक्त ही खोलेंगे लेकिन सीरीज का निर्णायक मैच होने की वजह से वे किसी भी बड़े बदलाव से बचना ही चाहेंगे। टीम इंडिया भी पिछले मैच की गलती नहीं दोहराने का सोचेगी और सकारात्मक सोच खिलाड़ियों रखने की जरूरत होगी। भारत की सम्भावित एकादश शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह/दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।