चेतेश्वर पुजारा
जब उन्होंने पहली बार 2010 में भारत के लिए अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की तो उनपर टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ के प्रतिस्थापन के रूप में एक भरोसेमंद खिलाड़ी बनने की बहुत बड़ी ज़िम्मेवारी थी। निश्चित रूप से अपने 8 साल के टेस्ट करियर में उन्होंने टीम इंडिया को कई बार संकट से उबारा है और विरोधी गेंदबाज़ों के लिए उनको आउट करना टेढ़ी खीर रहा है। पुजारा ने पिछले कुछ वर्षों से शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट टीम में नियमित रूप से अपनी जगह बनाई है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज़ में वह भारत की बल्लेबाजी का मुख्य आधार होंगे और पुजारा पिछले दौरे में किये गए अपने निराशजनक प्रदर्शन को बदलने के लिए उत्सुक होंगे। भारत का इंग्लैंड दौरा, 2014 मैच: 5, पारियां: 10, रन: 222, औसत: 22.20, सर्वोत्तम स्कोर: 55