भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश को हराकर निदहास ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक जिन्होंने 8 गेंदों पर ताबड़तोड़ 29 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। भारतीय टीम को आखिरी दो ओवरो में जीत के लिए 34 रन चाहिए थे और दिनेश कार्तिक की धुआंधार बल्लेबाजी से टीम ने ये मैच जीत लिया। आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और कार्तिक ने सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का लगाकर इतिहास रच दिया। कार्तिक ने इस रोमांचक जीत को अपने जीवन की सबसे अच्छी रात बताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि शायद मेरे जीवन की सबसे अच्छी रात में से एक, अपने देश के लिए मैच जिताने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है:
Probably one of the best nights of my life. Nothing comes close to crossing the finish line for… https://t.co/lmy5k4DrMi
— DK (@DineshKarthik) March 19, 2018
इसके अलावा मैच से पहले भी उन्होंने ट्वीट किया था कि आज टूर्नांमेंट का आखिरी दिन है, उम्मीद है भारतीय टीम इसे अपने स्टाइल में खत्म करेगी और कार्तिक ने ठीक वैसा ही किया:
Last day of the tour, wish we finish it off in style#nidahastrophy #finalstime @ R. Premadasa… https://t.co/SKhf1FJBwh
— DK (@DineshKarthik) March 18, 2018
गौरतलब है बांग्लादेश के खिलाफ 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्तिक 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए और 9 गेंदों पर 29 रन बनाए।आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी। दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को एक बेहतरीन जीत दिलाई और भारत ने एक बेहद ही शानदार मुकाबला जीत लिया।कार्तिक को आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान भी बनाया गया है और उससे पहले इस तरह की धमाकेदार पारी खेलकर उन्होंने टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित किया है। इससे उनका आत्मविश्वास निश्चित रूप से बढ़ा होगा।
