इसमें कोई शक नहीं है कि महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के तौर पर जाने जाते हैं लेकिन बढ़ती उम्र के साथ हर चीजें एक जैसी नहीं रहती है। ऐसे में फिनिशर के तौर पर हार्दिक पांड्या एक विकल्प के तौर पर देखे जाते हैं लेकिन फिलहाल वह आउट ऑफ फॉर्म हैं। ऐसे में उनपर भी निर्भर नहीं रहा जा सकता है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में खेलने वाले बाकि खिलाड़ियों पर नजर दौड़ाई जाए तो सुरेश रैना इस सीरीज में कमाल नहीं दिखा पाए थे लेकिन वहीं दिनेश कार्तिक ने निदाहस ट्रॉफी और आईपीएल में फिनिशर की भूमिका अदा की है। हालांकि दिनेश कार्तिक को ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं। फिनिशर के लिए भारत के पास श्रेयस अय्यर और केदार जाधव का नाम भी सामने आता है। लेकिन कौन बेस्ट फिनिशर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है, इसको लेकर भी भारतीय टीम को गहन चिंतन करने की आवश्यकता है। लेखक: साहिल जैन अनुवादक: हिमांशु कोठारी