PS-W vs BH-W Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Women's BBL मैच के लिए - 17 अक्टूबर, 2021

Women's Big Bash League, WBBL Dream11 Fantasy Suggestions
Women's Big Bash League, WBBL Dream11 Fantasy Suggestions

Women's BBL (PS-W vs BH-W) का 5वां मुकाबला Perth Scorchers Women और Brisbane Heat Women के बीच 17 अक्टूबर को होने वाला है। दोनों टीमों के बीच होबार्ट में खेला जाएगा।

Perth Scorchers Women और Brisbane Heat Women WBBL में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली हैं। Scorchers इस मैच में जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली हैं और उनकी टीम काफी ज्यादा मजबूत है। Brisbane Heat Women की नजर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने पर होगी।

PS-W vs BH-W के बीच WBBL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Perth Scorchers Women

सोफी डिवाइन, बेथ मूनी, चमारी अटापट्टू, मैरिजेन कैप, क्लोए पिपारो, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, सैम बेट्स, पिएपा क्लीरी, लीसा ग्रिफित और टैनिल पेस्केल।

Brisbane Heat Women

जॉर्जिया रेडमेन, एनेक बोस्च, जेस जोनासेन, ग्रेस हैरिस, लौरा किमिंस, नेडिन डे क्लर्क, जॉर्जिया वोल, पूनम यादव, निकोला हैनकॉक, जॉर्जिया प्रेस्टविज और कर्टनी सिपल।

मैच डिटेल

मैच - Perth Scorchers Women vs Brisbane Heat Women

तारीख - 17 अक्टूबर 2021, 8:10 AM IST

स्थान - होबार्ट

पिच रिपोर्ट

होबार्ट में यह लगातार दूसरा मुकाबला होने वाला है और इसी वजह से पिच काफी धीमा हो सकता है। पेसर्स को शुरुआत में स्विंग मिल सकती है और साथ ही में उछाल देखने को मिल सकता है। स्पिनर्स का रोल भी काफी अहम रह सकता है और बल्लेबाजों की नजर विकेट हाथ में रखते हुए अच्छा स्कोर खड़ा करने पर होगी। पहले बल्लेबाजी करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

PS-W vs BH-W के बीच WBBL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: बेथ मूनी, चमारी अटापट्टू, क्लोए पिपारो, जॉर्जिया वोल, ग्रेस हैरिस, हीथर ग्राहम, जेस जोनासेन, मैरिजेन कैप, जॉर्जिया प्रेस्टविज, पिएपा क्लीरी और पूनम यादव।

कप्तान - बेथ मूनी, उपकप्तान - ग्रेस हैरिस

Fantasy Suggestion #2: बेथ मूनी, चमारी अटापट्टू, क्लोए पिपारो, जॉर्जिया वोल, ग्रेस हैरिस, एनेक बोस्च, सोफी डिवाइन, मैरिजेन कैप, जॉर्जिया प्रेस्टविज, पिएपा क्लीरी और पूनम यादव।

कप्तान - सोफी डिवाइन, उपकप्तान - पूनम यादव

Quick Links

Edited by Narender