पीएसएल 2017: पूरा कार्यक्रम, सभी टीमों के सदस्य और पुरस्कार राशि का पूरा ब्यौरा

पाकिस्तान सुपर लीग के 2017 संस्करण की रन भेरी बज चुकी है। जिसका मजा उठाने के लिए फैन्स में तैयार हैं। इस साल भी पिछले साल की तरह ही मुकाबला 5 टीमों के बीच खेला जायेगा। मिस्बाह-उल-हक की इस्लामाबाद यूनाइटेड इस साल ख़िताब को बचाने मैदान में उतरेगी। वहीं इस साल पीएसएल का फाइनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जायेगा। जो 7 मार्च को प्रस्तावित है। इस बार टूर्नामेंट के विजेता को डेढ़ मिलियन डॉलर की धनराशि मिलेगी, जो विरत कोहली के आईपीएल के कमाई के बराबर है। इसके अलावा रनरअप टीम को भी अलग से पुरस्कार मिलेगा। हरी और मैरून टोपी टूर्नामेंट के बेहतरीन बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ को दी जाएगी। ये दोनों कैप्स इधी फाउंडेशन द्वारा पाकिस्तानी फिलान्थ्रोपिस्त अब्दुल सत्तार इधी की याद में दिया जायेगा। जिनका इंतकाल पिछले साल हुआ है। टूर्नामेंट के बेहतरीन बल्लेबाज़ को हनीफ मोहम्मद ट्राफी से नवाजा जायेगा। इसके अलावा सबसे अच्छे गेंदबाज़ और विकेट कीपर को क्रमश: फज़ल महमूद और इम्तियाज ट्राफी से नवाजा जायेगा। आइये इस टूर्नामेंट के बारे में आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दें: टीमों की संख्या : 5 मैचों की संख्या : 24 वेन्यू : दुबई , शारजाह , लाहौर प्रसारण: दुर्भाग्यवश भारतीय दर्शकों के लिए इस टूर्नामेंट का कोई सीधा प्रसारण नहीं होगा। इसके अलावा इसकी कोई अधिकारिक लाइव स्ट्रीमिंग में भी नहीं उपलब्ध होगी। पुरस्कार राशि:

स्टेज प्राइज मनी
विजेता $700,000
उपविजेता $350,000
व्यक्तिगत अवार्ड विजेता $400,000

पूरा कार्यक्रम

9 फरवरी को इस लीग का उद्घाटन होगा। इसी दिन पहला मैच भी खेला जायेगा। ओपनिंग सेरेमनी में अंतर्राष्ट्रीय स्टार शैगी, अली ज़फर, शहजाद रॉय और फहद मुस्तफा अपनी परफॉरमेंस देंगे।

क्रमांक दिनांक मैच वेन्यू समय IST
1 9 फरवरी इस्लामाबाद यूनाइटेड v पेशावर ज़ल्मी दुबई 9:30 PM
2 10 फरवरी लाहौर कलंदर v क्वेटा ग्लैडिएटर दुबई 5:00 PM
3 10 फरवरी कराची किंग्स v पेशावर ज़ल्मी दुबई 9:30 PM
4 11 फरवरी इस्लामाबाद यूनाइटेड v लाहौर कलंदर दुबई 5:00 PM
5 11 फरवरी क्वेटा ग्लैडिएटर v कराची किंग्स दुबई 9:30 PM
6 12 फरवरी पेशावर ज़ल्मी v लाहौर कलंदर दुबई 9: 30 PM
7 15 फरवरी इस्लामाबाद यूनाइटेड v क्वेटा ग्लैडिएटर दुबई 9:30 PM
8 16 फरवरी लाहौर कलंदर v कराची किंग्स शारजाह 9:30 PM
9 17 फरवरी पेशावर ज़ल्मी v क्वेटा ग्लैडिएटर शारजाह 5:00 PM
10 17 फरवरी इस्लामाबाद यूनाइटेड v कराची किंग्स शारजाह 9:30 PM
11 18 फरवरी क्वेटा ग्लैडिएटर v लाहौर कलंदर शारजाह 5:00 PM
12 18 फरवरी इस्लामाबाद यूनाइटेड v पेशावर ज़ल्मी शारजाह 9:30 PM
13 19 फरवरी पेशावर ज़ल्मी v कराची किंग्स शारजाह 9:30 PM
14 20 फरवरी लाहौर कलंदर v इस्लामाबाद यूनाइटेड शारजाह 9:30 PM
15 23 फरवरी कराची किंग्स v क्वेटा ग्लैडिएटर दुबई 9:30 PM
16 24 फरवरी पेशावर ज़ल्मी v लाहौर कलंदर दुबई 5:00 PM
17 24 फरवरी क्वेटा ग्लैडिएटर v इस्लामाबाद यूनाइटेड दुबई 9:30 PM
18 25 फरवरी लाहौर कलंदर v कराची किंग्स दुबई 5:00 PM
19 25 फरवरी पेशावर ज़ल्मी v क्वेटा ग्लैडिएटर दुबई 9:30 PM
20 26 फरवरी कराची किंग्स v इस्लामाबाद यूनाइटेड दुबई 9:30 PM
21 28 फरवरी प्लेऑफ 1 (1st v 2nd) शारजाह 9:30 PM
22 1 मार्च प्लेऑफ 2 (3rd v 4th) शारजाह 9:30 PM
23 3 मार्च प्लेऑफ 3 (प्लेऑफ 2 के विजेता v प्लेऑफ 1 के हारने) दुबई 9:30 PM
24 7 मार्च फाइनल (प्लेऑफ 1 के विजेता v प्लेऑफ 3 विजेता से) लाहौर 5: 30 PM
इस्लामाबाद यूनाइटेड

पिछली बार इस्लमाबाद यूनाइटेड ने पीएसएल पर कब्जा किया था। इस टीम में सरजील खान और शेन वाटसन जैसे विध्वंशक सलामी बल्लेबाज़ हैं। इसके अलावा कप्तान मिस्बाह-उल-हक, ड्वेन स्मिथ, सैम बिलिंग्स और खालिद लतीफ़ जैसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। गेंदबाज़ी में इनके पास मोहम्मद इरफ़ान और मोहम्मद सामी जैसे अनुभवी गेंदबाज़ हैं। इसके अलावा इस टीम में स्पिनर सईद अजमल और सैमुएल बद्री और बाकी का काम शेन वाटसन पूरा कर देते हैं। टीम घरेलू खिलाड़ी: मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), शर्जील खान, खालिद लतीफ़, हुसैन तलत, आसिफ अली, शादाब खान, ज़ोहैब खान, सईद अजमल, मोहम्मद इरफ़ान, मोहम्मद सामी, रुम्मन रईस, अमद बट, इमरान खालिद। विदेशी खिलाड़ी: स्टीवन फिन, सैमुएल बद्री, बेन डकेट, ब्रेड हैडिन, सैम बिलिंग्स, ड्वेन स्मिथ, शेन वाटसन। पेशावर ज़ल्मी डैरेन सैमी की अगुवाई वाली ये टीम इस बार बेहद संतुलित दिखाई दे रही है। लेकिन टी-20 क्रिकेट में किसी भी टीम को आप कमतर नहीं अंक सकते हैं। इस टीम में बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन और तमीम इक़बाल पहले तीन मैच में नहीं उपलब्ध होंगे। इसके बावजूद भी टीम में काफी गहराई है। शोएब मक़सूद, मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल, हैरिस सोहैल और कई बल्लेबाज़ हैं। गेंदबाज़ी में जुनैद खान, वहाब रियाज़ और हसन अली जैसे गेंदबाज़ हैं। वहीं डैरेन सैमी और शाहिद आफरीदी जैसे आलराउंडर टीम को मजबूत बनाते हैं। टीम घरेलू खिलाड़ी: सोहैब मक़सूद, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, कामरान अकमल, मोहम्मद असग़र, जुनैद खान, वहाब रियाज, इमरान, इमरान अली, हसन अली, इरफ़ान। विदेशी खिलाड़ी: डैरेन सैमी(कप्तान), क्रिस जार्डन, समित पटेल, आंद्रे फ्लेचर, शाकिब-अल-हसन, तिलकरत्ने दिलशान, मार्लोन सैमुएल्स तमीम इक़बाल। कराची किंग्स कराची किंग्स की टीम पीएसएल में सबसे ज्यादा अनुभवी टीम है। टीम में सोहेल तनवीर और क्रिस गेल जैसे टी-20 विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं। गेल और शाहज़ीब हसन शीर्ष क्रम की जिम्मेवारी संभालेंगे तो वहीं कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा टीम में रवि बोपारा हैं जिन्होंने पिछली बार लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कप्तान संगकारा चाहेंगे सोहेल खान और राहत अली, आमिर और बोपारा का पूरा सहयोग गेंदबाज़ी विभाग में करें। पोलार्ड भी आलराउंडर की भूमिका निभायेंगें। टीम घरेलू खिलाड़ी: बाबर आज़म, शाहजैब हसन, खुर्रम मंज़ूर, शोएब मलिक, काशिफ भट्टी, इमाद वासिम, आमद आलम, सैफुल्लाह बंगश, मोहम्मद आमिर, राहत अली, सोहेल खान, उस्मान मीर, अबरार अहमद, अब्दुल अमीर। विदेशी खिलाड़ी: कुमार संगकारा(कप्तान), रवि बोपारा, कीरोन पोलार्ड, रेयान मैक्लारेन, महेला जयवर्धने, क्रिस गेल। क्वेटा ग्लैडिएटर्स इस टीम की कमान सरफराज अहमद के कंधे पर है। टीम में ल्युक राईट और केविन पीटरसन जैसे बल्लेबाज़ हैं। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज़ अहमद शहजाद भी यहाँ अच्छा प्रदर्शन करके आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 में खेलने वाली पाक टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। पिछले साल सरफराज ने क्वेटा को फाइनल में पहुंचाया था। ऐसे में इस साल भी ये टीम ख़िताब की प्रबल दावेदार है। इसके अलावा टीम में इस बार अंग्रेज तेज गेंदबाज़ टायमल मिल्स भी हैं। उमर गुल, मोहम्मद नवाज़, तिसारा परेरा और जुल्फिकार बाबर भी हैं। टीम घरेलू खिलाड़ी: सरफराज अहमद (कप्तान), अहमद शहजाद, असद शफीक, साद नसीम, उमर अमीन, मोहम्मद नवाज़, अनवर अली, बिस्मिल्लाह खान, उमर गुल, जुल्फिकार बाबर, मीर हमजा, हसन खान, नूर वाली। विदेश खिलाड़ी: नाथन मैकुलम, ट्यमल मिल्स, मह्मुद्दुलाह, तिसारा परेरा, ल्युक राईट, रिली रोसो, केविन पीटरसन। लाहौर कलंदर्स लाहौर कलंदर्स पिछली बार टूर्नामेंट में आखिरी पायदान पर रही थी। ऐसे में टीम इस बार अंडरडॉग मानी जा रही है। ये टीम कागजों पर उतनी मजबूत नहीं है। लेकिन सबको अपने प्रदर्शन से हैरान करने का दम इस टीम में है। इस बार टीम ने 14 बदलाव किये हैं। जिसमें से स्टार खिलाड़ी गेल और मक़सूद को टीम से बाहर कर दिया गया है। ब्रेंडम मैकुलम की अगुवाई में खेलने वाली इस टीम में इस बार अज़हर अली, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय के अलावा उमर अकमल, ग्रांट इलियट, जेम्स फ्रेंक्लिन और कैमरून डेल्पोर्ट हैं। हालाँकि टीम ने गेल की जगह तनवीर और यासिर शाह को शामिल करके गेंदबाज़ी को मजबूती दी है। टीम घरेलू खिलाड़ी: सैफ बदर, अजहर अली, फखर ज़मान, बिलावल भट्टी, उस्मान कादिर, सोहेल तनवीर, आमेर यामिन, मोहम्मद रिजवान, उमर अकमल, गुलाम मुदस्सर, यासिर शाह, ज़फर गोहर, मोहम्मद इरफ़ान। विदेश खिलाड़ी: ब्रेंडम मैकुलम(कप्तान), सुनील नरेन, ग्रांट इलियट, जेम्स फ्रेंक्लिन, एन्टन डेव्रिच, कैमरून डेलपोर्ट, जेसन रॉय, क्रिस ग्रीन।