पिछली बार इस्लमाबाद यूनाइटेड ने पीएसएल पर कब्जा किया था। इस टीम में सरजील खान और शेन वाटसन जैसे विध्वंशक सलामी बल्लेबाज़ हैं। इसके अलावा कप्तान मिस्बाह-उल-हक, ड्वेन स्मिथ, सैम बिलिंग्स और खालिद लतीफ़ जैसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। गेंदबाज़ी में इनके पास मोहम्मद इरफ़ान और मोहम्मद सामी जैसे अनुभवी गेंदबाज़ हैं। इसके अलावा इस टीम में स्पिनर सईद अजमल और सैमुएल बद्री और बाकी का काम शेन वाटसन पूरा कर देते हैं। टीम घरेलू खिलाड़ी: मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), शर्जील खान, खालिद लतीफ़, हुसैन तलत, आसिफ अली, शादाब खान, ज़ोहैब खान, सईद अजमल, मोहम्मद इरफ़ान, मोहम्मद सामी, रुम्मन रईस, अमद बट, इमरान खालिद। विदेशी खिलाड़ी: स्टीवन फिन, सैमुएल बद्री, बेन डकेट, ब्रेड हैडिन, सैम बिलिंग्स, ड्वेन स्मिथ, शेन वाटसन।
Edited by Staff Editor