डैरेन सैमी की अगुवाई वाली ये टीम इस बार बेहद संतुलित दिखाई दे रही है। लेकिन टी-20 क्रिकेट में किसी भी टीम को आप कमतर नहीं अंक सकते हैं। इस टीम में बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन और तमीम इक़बाल पहले तीन मैच में नहीं उपलब्ध होंगे। इसके बावजूद भी टीम में काफी गहराई है। शोएब मक़सूद, मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल, हैरिस सोहैल और कई बल्लेबाज़ हैं। गेंदबाज़ी में जुनैद खान, वहाब रियाज़ और हसन अली जैसे गेंदबाज़ हैं। वहीं डैरेन सैमी और शाहिद आफरीदी जैसे आलराउंडर टीम को मजबूत बनाते हैं। टीम घरेलू खिलाड़ी: सोहैब मक़सूद, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, कामरान अकमल, मोहम्मद असग़र, जुनैद खान, वहाब रियाज, इमरान, इमरान अली, हसन अली, इरफ़ान। विदेशी खिलाड़ी: डैरेन सैमी(कप्तान), क्रिस जार्डन, समित पटेल, आंद्रे फ्लेचर, शाकिब-अल-हसन, तिलकरत्ने दिलशान, मार्लोन सैमुएल्स तमीम इक़बाल।