कराची किंग्स की टीम पीएसएल में सबसे ज्यादा अनुभवी टीम है। टीम में सोहेल तनवीर और क्रिस गेल जैसे टी-20 विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं। गेल और शाहज़ीब हसन शीर्ष क्रम की जिम्मेवारी संभालेंगे तो वहीं कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा टीम में रवि बोपारा हैं जिन्होंने पिछली बार लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कप्तान संगकारा चाहेंगे सोहेल खान और राहत अली, आमिर और बोपारा का पूरा सहयोग गेंदबाज़ी विभाग में करें। पोलार्ड भी आलराउंडर की भूमिका निभायेंगें। टीम घरेलू खिलाड़ी: बाबर आज़म, शाहजैब हसन, खुर्रम मंज़ूर, शोएब मलिक, काशिफ भट्टी, इमाद वासिम, आमद आलम, सैफुल्लाह बंगश, मोहम्मद आमिर, राहत अली, सोहेल खान, उस्मान मीर, अबरार अहमद, अब्दुल अमीर। विदेशी खिलाड़ी: कुमार संगकारा(कप्तान), रवि बोपारा, कीरोन पोलार्ड, रेयान मैक्लारेन, महेला जयवर्धने, क्रिस गेल।