इस टीम की कमान सरफराज अहमद के कंधे पर है। टीम में ल्युक राईट और केविन पीटरसन जैसे बल्लेबाज़ हैं। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज़ अहमद शहजाद भी यहाँ अच्छा प्रदर्शन करके आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 में खेलने वाली पाक टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। पिछले साल सरफराज ने क्वेटा को फाइनल में पहुंचाया था। ऐसे में इस साल भी ये टीम ख़िताब की प्रबल दावेदार है। इसके अलावा टीम में इस बार अंग्रेज तेज गेंदबाज़ टायमल मिल्स भी हैं। उमर गुल, मोहम्मद नवाज़, तिसारा परेरा और जुल्फिकार बाबर भी हैं। टीम घरेलू खिलाड़ी: सरफराज अहमद (कप्तान), अहमद शहजाद, असद शफीक, साद नसीम, उमर अमीन, मोहम्मद नवाज़, अनवर अली, बिस्मिल्लाह खान, उमर गुल, जुल्फिकार बाबर, मीर हमजा, हसन खान, नूर वाली। विदेश खिलाड़ी: नाथन मैकुलम, ट्यमल मिल्स, मह्मुद्दुलाह, तिसारा परेरा, ल्युक राईट, रिली रोसो, केविन पीटरसन।