लाहौर कलंदर्स पिछली बार टूर्नामेंट में आखिरी पायदान पर रही थी। ऐसे में टीम इस बार अंडरडॉग मानी जा रही है। ये टीम कागजों पर उतनी मजबूत नहीं है। लेकिन सबको अपने प्रदर्शन से हैरान करने का दम इस टीम में है। इस बार टीम ने 14 बदलाव किये हैं। जिसमें से स्टार खिलाड़ी गेल और मक़सूद को टीम से बाहर कर दिया गया है। ब्रेंडम मैकुलम की अगुवाई में खेलने वाली इस टीम में इस बार अज़हर अली, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय के अलावा उमर अकमल, ग्रांट इलियट, जेम्स फ्रेंक्लिन और कैमरून डेल्पोर्ट हैं। हालाँकि टीम ने गेल की जगह तनवीर और यासिर शाह को शामिल करके गेंदबाज़ी को मजबूती दी है। टीम घरेलू खिलाड़ी: सैफ बदर, अजहर अली, फखर ज़मान, बिलावल भट्टी, उस्मान कादिर, सोहेल तनवीर, आमेर यामिन, मोहम्मद रिजवान, उमर अकमल, गुलाम मुदस्सर, यासिर शाह, ज़फर गोहर, मोहम्मद इरफ़ान। विदेश खिलाड़ी: ब्रेंडम मैकुलम(कप्तान), सुनील नरेन, ग्रांट इलियट, जेम्स फ्रेंक्लिन, एन्टन डेव्रिच, कैमरून डेलपोर्ट, जेसन रॉय, क्रिस ग्रीन।