शारजाह में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के 15वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया। कराची किंग्स ने 153/6 का स्कोर बनाया था, जिसे इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मैन ऑफ़ द मैच ल्युक रोंकी की धुआंधार पारी की बदौलत सिर्फ दो विकेट खोकर 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अंक तालिका में इस्लामाबाद यूनाइटेड 6 अंकों के साथ चौथे और कराची किंग्स 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। मुल्तान सुल्तांस की टीम पहले स्थान पर काबिज़ है। टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स को दूसरे ही ओवर में जो डेनली (4) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद बाबर आज़म (55) और खुर्रम मंज़ूर (51) ने दूसरे विकेट के लिए 101 रनों की शानदार साझेदारी निभाई, लेकिन इस्लामाबाद यूनाइटेड ने बढ़िया वापसी करते हुए कराची की पारी 153 के स्कोर पर रोक दिया। मोहम्मद रिज़वान ने अंत में 9 गेंदों में 21 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। इस्लामाबाद की तरफ से फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। मोहम्मद सामी और हुसैन तलत ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में ल्युक रोंकी (37 गेंद 71, 10 चौके और तीन छक्के) ने पहले विकेट के लिए जेपी डुमिनी (43*) के साथ 104 रन जोड़े और टीम की जीत आसान कर दी। आसिफ अली ने 16 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेली और डुमिनी के साथ मिलकर टीम को 16 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। मोहम्मद आमिर और मोहम्मद इरफ़ान ने एक-एक विकेट लिया। पाकिस्तान सुपर लीग में अगला मुकाबला पेशावर ज़ल्मी और मुल्तान सुल्तांस के बीच होगा। मुल्तान सुल्तान अंक तालिका में अपना पहला स्थान बरकरार रखना चाहेगी, वहीं पेशावर ज़ल्मी के पास जीत हासिल करके तीसरे से पहले स्थान पर जाने का मौका होगा। लाहौर कलंदर्स की टीम अपने पांचों मैच गंवाकर आखिरी स्थान पर है, वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: कराची किंग्स: 153/6 (बाबर आज़म 55, खुर्रम मंज़ूर 51, फहीम अशरफ 3/23) इस्लामाबाद यूनाइटेड: 156/2 (ल्युक रोंकी 71, जेपी डुमिनी 43*)