PSL 2018: इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को 33 रनों से हराया

पाकिस्तान सुपर लीग के 25वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को 33 रनों से हरा दिया। इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में मुल्तान की टीम 152 रन बनाकर आउट हो गई। इस्लामाबाद के लिए ल्युक रोंकी ने सबसे अधिक 58 रन बनाए। मुल्तान के लिए किरोन पोलार्ड ने अकेले दम पड़ लड़ाई की लेकिन टीम की हार नहीं बचा पाए। इस्लामाबाद प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। मुल्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। और जेपी डुमनी (6) का विकेट लेकर इस्लामाबाद यूनाइटेड को पहला झटका दिया। इसके बाद एलेक्स हेल्स और रोंकी ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 45 रन जोड़े। 36 गेदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से रोंकी 58 रन बनाकर इमरान ताहिर का शिकार हुए। इसके बाद हेल्स भी 46 रन बनाकर चलते बने। हुसैन तलत ने 21 गेंदों पर 36 रनों की आक्रामक पारी खेलकर इस्लामाबाद की रनरेट में कोई कमी नहीं आने दी और कुल स्कोर 4 विकेट पर 185 रन पहुँचाया। मुल्तान के लिए उमर गुल ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तांस की शुरुआत ही खराब रही। ओपनर बल्लेबाज कुमार संगकारा से लेकर आधी टीम 50 रनों के अन्दर पवेलियन लौट गई। यहां से किरोन पोलार्ड ने मोर्चा सँभालते हुए विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। उन्होंने मैदान के चारों तरफ चौके और छक्कों की झड़ी लगाकर दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से किसी अन्य खिलाड़ी का सहयोग नहीं मिल पाया। किरोन पोलार्ड ने अपनी 73 रनों की आतिशी पारी में 47 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 6 गगनचुम्बी छक्के निकले। पूरी टीम 20वें ओवर में 152 रन पर आउट हो गई। शादाब खान, फहीम अशरफ, अमाद खान और समित पटेल ने इस्लामाबाद के लिए 2-2 विकेट झटककर जीत में योगदान दिया। ल्युक रोंकी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, संक्षिप्त स्कोर इस्लामाबाद यूनाइटेड: 185/4 मुल्तान सुल्तांस: 152/10

Edited by Staff Editor