पाकिस्तान सुपर लीग 2018 के फाइनल मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जाल्मी को 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद ने 19 गेंद शेष रहते 7 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीतने के साथ ही ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया। ल्यूक रोंकी को मैन ऑफ़ द मैच के अलावा मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन शुरुआत खराब रही। कामरान अकमल महज 1 रन बनाकर समित पटेल का शिकार हुए। इसके बाद धीरे-धीरे विकेट गिरने लगे। जॉर्डन (36) तथा डॉसन (33) ने उपयोगी पारियां खेलते हुए विकेटों के पतझड़ पर कुछ देर के लिए रोक लगाई लेकिन उनके आउट होने के बाद स्थिति फिर खराब हो गई। निचले क्रम से वहाब रियाज ने 14 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाकर कुल स्कोर 9 विकेट पर 148 रन तक पहुंचाया। इस्लामाबाद की तरफ से शादाब खान ने 3 विकेट चटकाए, उनके अलावा समित पटेल और हुसैन तलत ने भी 2-2 सफलताएँ अर्जित की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की टीम की शुरुआत बेहद लाजवाब रही। ल्यूक रोंकी (52) और साहिबजादा फरहान (44) ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े। तब लग रहा था कि इस्लामाबाद की टीम आसानी से मुकाबला अपने नाम करेगी लेकिन इन दोनों के आउट होते ही तीन विकेट जल्दी गिरकर स्कोर 5 विकेट पर 115 रन हो गया। ऐसे समय में फहीम अशरफ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों पर 3 छक्कों से 26 रन बनाकर टीम को 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन तक पहुंचाकर मैच जिताया। पेशावर की तरफ से हसन अली, वहाब रियाज और जॉर्डन ने 2-2 विकेट चटकाए। ल्यूक रोंकी को मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज चुना गया, इसके साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग का ख़िताब इस्लामाबाद यूनाइटेड की झोली में चला गया। दोनों टीमों का संक्षिप्त स्कोर पेशावर जाल्मी: 148/9 इस्लामाबाद यूनाइटेड: 154/7