पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद की टीम 19 ओवर में महज 124 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए कराची की टीम ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर जरुरी रन बनाए। कराची के उस्मान खान को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करने हुए इस्लामाबाद के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया। आसिफ अली (34) के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी उस्मान खान और साथी गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। जेपी डुमनी महज 4 रन बना सके, वहीँ वॉल्टन ने 21 और मिस्बाह उल हक़ ने 19 रन बनाए। पूरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 19 ओवर में 124 रन पर ढेर हो गई। उस्मान खान ने कराची के लिए 4 तथा मोहम्मद इरफ़ान और शाहिद अफरीदी ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची किंग्स का पहला विकेट खुर्रम मंजुर के रूप में गिरा, उन्होंने 15 रन बनाए तथा इस वक्त कुल स्कोर 33 रन था। इसके बाद डेनली ने 36 रन बनाए। बाबर आजम ने नाबाद 26 रन बनाए। इसके अलावा कॉलिन इन्ग्राम ने भी नाबाद 31 रन बनाकर टीम को 7 विकेट से आसन जीत दिलाई। इस्लामाबाद के लिए फहीम अशरफ, फिन और शादाब खान ने 1-1 सफलता हासिल की। कराची की टीम प्लेऑफ़ में पहुँच चुकी है। संक्षिप्त स्कोर इस्लामाबाद यूनाइटेड: 124/10 कराची किंग्स: 125/3