PSL 2018: पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को 44 रनों से हराया

यूएई में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट में पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को 44 रनों से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स की टीम 8 विकेट पर 137 रन बना पाई तथा मैच गंवा दिया। पेशावर के कामरान अकमल को 75 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई पेशावर जाल्मी को मोहम्मद हफीज (0) के रूप में तगड़ा झटका लगा। इसके बाद ड्वेन स्मिथ ने 2 छक्कों से 15 रन बनाए लेकिन उन्हें शाहिद अफरीदी ने चलता किया। कुछ देर बाद एक और विकेट गिरकर स्कोए 3 विकेट पर 81 रन हो गया। कामरान अकमल ने एक छोर पर आकर्षक बल्लेबाजी जारी रखी। और अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 51 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। निचले क्रम पर साद नसीम ने 35 रन बनाए लेकिन डैरेन सैमी ने 15 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से तूफानी नाबाद 36 रन बनाकर पेशावर का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन पहुँचाया। कराची के लिए उस्मान खान ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची किंग्स की शुरुआत खराब रही। उनका पहला विकेट 15 रन पर डेनली (0) के रूप में गिरा, उन्हें हसन अली ने चलता किया। इसके बाद दो विकेट और गिरकर स्कोर 3 विकेट पर 40 रन हो गया। बाबर आजम इस दौरान क्रीज पर बने रहे और दूसरी तरफ हो रहे पतझड़ को देखते रहे। उन्होंने 50 गेंदों पर 66 रन बनाए। शाहिद अफरीदी आज पुराने रंग में नजर आए और 8 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थे। अंत में पूरी टीम 20 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट पर 137 रन बना पाई तथा पेशावर ने 44 रन से मैच जीत लिया। लियाम डॉसन ने पेशावर के लिए 3 विकेट झटके। संक्षिप्त स्कोर पेशावर जाल्मी: 181/6 कराची किंग्स: 137/8